Income Tax Return : इनकम टैक्स भरने वालों के लिए जरुरी खबर! ITR फाइल करने के लिए जरूरी है फॉर्म 16, जाने कैसे प्राप्त करें...

Income Tax Return: Important news for income tax payers! Form 16 is necessary to file ITR, know how to get... Income Tax Return : इनकम टैक्स भरने वालों के लिए जरुरी खबर! ITR फाइल करने के लिए जरूरी है फॉर्म 16, जाने कैसे प्राप्त करें...

Income Tax Return : इनकम टैक्स भरने वालों के लिए जरुरी खबर! ITR फाइल करने के लिए जरूरी है फॉर्म 16, जाने कैसे प्राप्त करें...
Income Tax Return : इनकम टैक्स भरने वालों के लिए जरुरी खबर! ITR फाइल करने के लिए जरूरी है फॉर्म 16, जाने कैसे प्राप्त करें...

Income Tax Return :

 

नया भारत डेस्क : असेसमेंट ईयर 2023-24 के लिए इनकम टैक्स फाइल करने की आखिरी तारीख 31 जुलाई 2023 है। आईटीआई फाइल करने के लिए टैक्स पेयर्स को कुछ दस्तावेज भी चाहिए होते हैं। इन्हीं दस्तावेजों में से एक दस्तावेज फॉर्म 16 भी है। फॉर्म 16 सैलरीड क्लास के लिए एक काफी अहम दस्तावेज है। फॉर्म 16 में कई सारी अहम जानकारियां शामिल होती हैं जो कि ITR भरने के लिए जरूरी होती हैं। ऐसे में आइये फॉर्म 16 से जुड़ी हर एक तरह की जानकारी भी हासिल कर लेते हैं। (Income Tax Return)

क्या है ये Income Tax फॉर्म 16 

कई सारी कंपनियों ने अपने कर्मचारियों के लिए फॉर्म 16 को जारी भी कर दिया है। फॉर्म 16 में नौकरीपेशा व्यक्ति की इनकम और टैक्स से जुड़ी सारी जानकारियां शामिल होती हैं। यह एक सालाना सर्टिफिकेट है जो कि कंपनी की तरफ से जारी किया जाता है। इस फॉर्म के जरिए सैलरी से कितना टैक्स काटा गया है इसका एक ब्योरा कर्मचारियों को दिया जाता है। (Income Tax Return)

जरूरी होता है फॉर्म 16 देना 

इनकम टैक्स एक्ट की धारा 2023 के मुताबिक कंपनियों को अपने कर्मचारियों के लिए फॉर्म 16 जारी करना अनिवार्य होता है। अगर कोई कंपनी अपने कर्मचारियों को फॉर्म 16 जारी नहीं करती है तो उस पर जुर्माना भी लगाया जा सकता है। इनकम टैक्स एक्ट की धारा 272 के मुताबिक फॉर्म 16 जारी ना किए जाने पर 100 रुपय रोज के हिसाब से जुर्माना वसूला जा सकता है। (Income Tax Return)

फॉर्म के होते हैं दो हिस्से 

फॉर्म 16 के दो हिस्से होते हैं। इसमें से पहले हिस्से यानी पार्ट ए में ऑफिस का TAN, उसका और इंप्लॉई का पैनस पता, असेसमेंट ईयर, रोजगार की अवधि और सरकार को जमा किए गए टीडीएस का एक संक्षिप्त ब्योरा शामिल होता है। वहीं इस फॉर्म के दूसरे भाग में सैलरी का एक डिटेल्ड ब्रेकअप, धारा 10 के तहत के तहत मिलने वाली छूट और भत्ते का ब्रेकअप और इनकम टैक्स एक्ट के तहत मिलने वाली कटौती शामिल होती है। (Income Tax Return)

कैसे डाउनलोड कर सकते हैं फॉर्म 16 

फॉर्म 16 को डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले www.tdscpc.gov.in पर जाना होगा। इसके बाद आपको TRACES में लॉग इन करना होगा और यूजर आईडी, पासवर्ड, पैन और कैप्चा कोड को फिल करना होगा। अगर आपका पहले से अकाउंट नहीं है तो इसे भी बनाना होगा। इसके बाद डैशबोर्ड से डाउनलोड की ओर नेविगेट करें और फॉर्म 16 को डाउनलोड करना होगा। फॉर्म डाउनलोड करने के बाद फाइनेंशियल ईयर और पैन का चुनाव करना होगा। इसके बाद आपको फॉर्म 16 मिल जाएगा। (Income Tax Return)