Lava Agni 2 5g Launch Review : मार्केट में तहलका मचा रहा Lava Agni 2 5G! जाने फीचर, बैटरी, कीमत सब कुछ...
Lava Agni 2 5g Launch Review: Lava Agni 2 5G is coming to create panic in the market! This day will be launched in India, know features, battery, price, everything... Lava Agni 2 5g Launch Review : मार्केट में तहलका मचाने आ रहा Lava Agni 2 5G! इस दिन भारत में होगा लॉन्च, जाने फीचर, बैटरी, कीमत सब कुछ...




Lava Agni 2 5g Launch Review :
नया भारत डेस्क : लावा भारत की सुप्रसिद्ध कपंनियों में से एक है। लावा पहले भारत में काफी पॉपुलर ब्रांड था, लेकिन बदलते के समय के साथ लावा ने अपनी पहचान खो दी। लेकिन अब फिर से नए अवतार में जल्द आएगी नज़र. Lava Agni 2 5g को भारत में लॉन्च किया जाएगा. कंपनी ने इस के लिए तारीख का एलान कर दिया है. फोन के लिए ऑफिशियल टीजर जारी कर बताया गया है कि इसमें कर्व्ड डिस्प्ले के साथ MediaTek Dimensity 7050 प्रोसेसर मिलेगा. इस नए फोन को Lava Agni 5G के अपग्रेड के तौर पर लॉन्च किया जाएगा, जिसे साल 2021 में नवंबर में पेश किया गया था. इस नए फोन की चर्चा पिछले कुछ समय से चल रही थी. (Lava Agni 2 5g Launch Review)
फोन के लार्ज रियर कैमरा मॉड्यूल को पिछले कुछ लीक्स में देखा गया था और अब प्रमोशनल इमेजेस में इसे हल्का देखा जा सकता है. बहरहाल, Lava ने ये घोषणा की है कि
एक पुरानी रिपोर्ट के मुताबिक Lava Agni 2 5G को करीब 20,000 रुपये में लॉन्च किया जाएगा. ऑफिशियल पोस्टर में फोन को शाइनी ब्लू-ग्रीन शेड में देखा जा सकता है. फिलहाल ये कंफर्म किया गया है कि फओन में 8GB रैम और 256GB स्टोरेज के साथ MediaTek Dimensity 7050 प्रोसेसर मिलेगा. ये फोन एंड्रॉयड 13 सॉफ्टवेयर के साथ आ सकता है. (Lava Agni 2 5g Launch Review)
ऐसा होगा कैमरा:
इस फोन की कुछ लाइव तस्वीरें पहले लीक हुईं थीं, जिसमें बीच में एक बड़े कैमरे के साथ क्वॉड कैमरा यूनिट दिखाई दिया था. प्रमोशनल तस्वीरों में भी इस यूनिट को देखा जा सकता है. इसी मॉड्यूल में LED लाइट भी होगी. उम्मीद है कि इसका प्राइमरी रियर कैमरा 50MP का होगा और फ्रंट में 16MP का कैमरा मिलेगा. (Lava Agni 2 5g Launch Review)
एक रिपोर्ट के मुताबिक फोन में 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.5-इंच HD+ (1600 x 900) AMOLED डिस्प्ले मिलेगा. ऐसे में इसमें इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिए जाने की भी उम्मीद है. रिपोर्ट के मुताबिक इस फोन में 44W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,000mAh की बैटरी होगी. (Lava Agni 2 5g Launch Review)