BSNL Fiber Plan : एक साल तक 100Mbps की इंटरनेट स्पीड और फ्री ओटीटी ऐक्सेस, BSNL लाया है अपना धांसू प्लान, सिर्फ इतनी कीमत...

BSNL Fiber Plan: 100Mbps internet speed and free OTT access for one year, BSNL has brought its Dhansu plan, only this price... BSNL Fiber Plan : एक साल तक 100Mbps की इंटरनेट स्पीड और फ्री ओटीटी ऐक्सेस, BSNL लाया है अपना धांसू प्लान, सिर्फ इतनी कीमत...

BSNL Fiber Plan : एक साल तक 100Mbps की इंटरनेट स्पीड और फ्री ओटीटी ऐक्सेस, BSNL लाया है अपना धांसू प्लान, सिर्फ इतनी कीमत...
BSNL Fiber Plan : एक साल तक 100Mbps की इंटरनेट स्पीड और फ्री ओटीटी ऐक्सेस, BSNL लाया है अपना धांसू प्लान, सिर्फ इतनी कीमत...

BSNL Fiber Plan :

 

नया भारत डेस्क : इंटरनेट सर्विस प्रोवाइडर्स बीएसएनएल और रिलायंस जियो फाइबर यूजर्स को हर रेंज में बेस्ट स्पीड और डेटा वाले फाइबर प्लान ऑफर कर रहे हैं। वहीं, अगर आप किफायती दाम में हाई-स्पीड इंटरनेट और लंबी वैलिडिटी के साथ ओटीटी सब्सक्रिप्शन भी चाह रहे हैं, तो इन कंपनियों के पास ऑप्शन की कमी नहीं है। यहां आपको बीएसएनएल और जियो फाइबर सस्ते प्लान्स के बारे में बता रहे हैं। इनमें आपको 100Mbps तक की स्पीड के साथ एक साल वैलिडिटी और फ्री ओटीटी ऐक्स्से भी मिलेगा।

BSNL के इस प्लान में 100Mbps स्पीड :

बीएसएनएल का 777 रुपये वाला प्लान 100Mbps की स्पीड के साथ आता है। इस प्लान के ऐनुअल सब्सक्रिप्शन के लिए आपको 9324 रुपये खर्च करने होंगे। प्लान में कंपनी इंटरनेट यूज करने के लिए 100Mbps की स्पीड दे रही है। इसमें इंटरनेट यूज करने के लिए आपको हर महीने FUP (फेयर यूसेज पॉलिसी) के साथ 1500जीबी यानी 1.5टीबी डेटा मिलेगा। डेटा लिमिट खत्म होने के बाद प्लान में मिलने वाले इंटरनेट स्पीड 5Mbps की हो जाती है। कंपनी इस कनेक्शन और प्लान के साथ राउटर फ्री दे रही है। साथ ही इसका इंस्टॉलेशन भी फ्री है। प्लान में फ्री ओटीटी नहीं ऑफर किया जा रहा। हालांकि, यूजर 249 रुपये के मंथली चार्ज पर ओटीटी प्लैटफॉर्म्स को ऐक्सेस कर सकेंगे।

JIO Fiber का 799 रुपये वाला प्लान :

जियो फाइबर के इस प्लान में आपको 100Mbps की अपलोड और डाउनलोड स्पीड देखने को मिलेगी। प्लान के 12 महीने के लिए सब्सक्राइब कराने वाले यूजर्स को कंपनी 30 दिन की एक्स्ट्रा वैलिडिटी भी दे रही है। प्लान अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ 400 से ज्यादा टीवी चैनल का फ्री ऐक्सेस भी दे रहा है। जियो के इस प्लान में आपको इरोज नाउ, लायन्सगेट प्ले और ALT Balaji के साथ कई पॉप्युलर ओटीटी ऐप्स का फ्री ऐक्सेस भी मिलेगा। जियो के इस प्लान में आपको जियो सावन और जियो सिनेमा का भी फ्री सब्सक्रिप्शन मिलेगा।