LPG Gas Cylinder Big Alert 2023: गैस की कीमतों पर आया बड़ा Update! केंद्र सरकार ने लिया बड़ा फैसला, जाने कितना सस्ता होगा सिलेंडर...

LPG Gas Cylinder Big Alert 2023: Big update on gas prices! The central government took a big decision, know how cheap the cylinder will be... LPG Gas Cylinder Big Alert 2023: गैस की कीमतों पर आया बड़ा Update! केंद्र सरकार ने लिया बड़ा फैसला, जाने कितना सस्ता होगा सिलेंडर...

LPG Gas Cylinder Big Alert 2023: गैस की कीमतों पर आया बड़ा Update! केंद्र सरकार ने लिया बड़ा फैसला, जाने कितना सस्ता होगा सिलेंडर...
LPG Gas Cylinder Big Alert 2023: गैस की कीमतों पर आया बड़ा Update! केंद्र सरकार ने लिया बड़ा फैसला, जाने कितना सस्ता होगा सिलेंडर...

LPG Gas Cylinder Big Alert 2023 :

 

नया भारत डेस्क : देशभर में बढती महंगाई से आमआदमी की हालत खराब हो गई है. ऐसे में केंद्र सरकार की तरफ से गैस की कीमतों पर बड़ा बदलाव होता रहता है. आपको बता दे की इसका सीधा असर आम जनता की जेब पर पड़ रहा है. अब गैस की कीमतों के लिए नई नीति बनाई जाएगी। मिली जानकारी के मुताबिक, पेट्रोलियम योजना और विश्लेषण प्रकोष्ठ ने एक आदेश में कहा कि आठ अप्रैल से 30 अप्रैल के लिए प्राकृतिक गैस की कीमत 7.92 अमेरिकी डॉलर प्रति 10 लाख ब्रिटिश ताप इकाई होगी. यह कीमत आयातित कच्चे तेल की औसत लागत के 10 प्रतिशत मूल्य के आधार पर तय की गई है. (LPG Gas Cylinder Big Alert 2023)

कम हो जाएंगी कीमतें?

आपको बता दें इस फैसले के बाद दिल्ली में सीएनजी की कीमत 79.56 रुपये प्रति किलो से घटकर 73.59 रुपये प्रति किलो और पीएनजी की कीमत 53.59 रुपये प्रति हजार घन मीटर से घटकर 47.59 रुपये प्रति हजार घन मीटर हो जाएगी. मुंबई में सीएनजी की कीमत 87 रुपये की जगह 79 रुपये प्रति किलोग्राम और पीएनजी की कीमत 54 रुपये की जगह 49 रुपये प्रति हजार घन मीटर होगी. (LPG Gas Cylinder Big Alert 2023)