Crash Detection Feature : iphone का जलवा खत्म करेगा Samsung का ये धांसू फ़ोन, मिलेंगे एप्पल से भी ज्यादा कई एडवांस फीचर...
Crash Detection Feature: This amazing phone of Samsung will destroy the charm of iPhone, it will get many more advanced features than Apple... Crash Detection Feature : iphone का जलवा खत्म करेगा Samsung का ये धांसू फ़ोन, मिलेंगे एप्पल से भी ज्यादा कई एडवांस फीचर...




Crash Detection Feature:
नया भारत डेस्क : iPhone और गूगल के क्रैश डिटेक्शन फीचर के बारे में तो आप जानते ही होंगे। यह फीचर अब आपको जल्द ही सैमसंग गैलेक्सी S24 सीरीज और सैमसंग गैलेक्सी Z फोल्ड 5 पर भी देखने को मिलने वाला है। एक डेवलपर ने हाल ही में गैलेक्सी जेड फोल्ड 5 में ‘कार क्रैश डिटेक्ट वेकअप’ नाम का एक नया सेंसर होने का दावा किया है, जिसके बाद से कहा जा रहा है कि दक्षिण कोरियाई टेक दिग्गज इस फीचर को अपने फ्लैगशिप फोन में जल्द ला सकता है। (Crash Detection Feature)
Apple और Google दे रहा फीचर
बता दें कि Apple और Google दोनों ही अपने स्मार्टफोन्स पर इस फीचर को पहले से ही ऑफर कर रहे हैं, सबसे पहले एप्पल ने iPhone 14 पर इस फीचर को रोल आउट किया था। इसके बाद अमेरिका में Pixel 4 के साथ गूगल ने भारत और अन्य बाजारों में इस फीचर को रोल आउट किया। (Crash Detection Feature)
वीडियो से भी जानें ये फीचर-
सेंसर हुआ स्पॉट
हाल ही में सामने आई एक रिपोर्ट के मुताबिक, सेंसर टास्कर ऐप पर भी इस सेंसर को स्पॉट किया गया है। रिपोर्ट में बताया गया है कि इसे ‘Special Trigger’ मोड के साथ कार क्रैश डिटेक्ट वेकअप नाम का एक सेंसर मिला है। यह एक मिक्स्ड वर्चुअल सेंसर है, जिसका मतलब है कि यह कई फिजिकल सेंसर से डाटा लेगा और इसे रीड करने के लिए प्रोसेस करता है कि क्या कोई कार एक्सीडेंट हुआ है? (Crash Detection Feature)
गैलेक्सी S24 सीरीज में भी मिला फीचर
डेवलपर को सैमसंग गैलेक्सी S24 सीरीज में भी एक ऐसा ही सेंसर मिल है। खास बात यह है कि रिपोर्ट में सैमसंग के वन यूआई 6.1 बिल्ड में मोकामोबाइल नाम का एक हिडन ऐप भी देखा गया है, जिसमें कार क्रैश सेंसर को शुरू करने और बंद करने के लिए कोड हैं। जो लोग नहीं जानते उन्हें बता दें कि क्रैश डिटेक्शन फीचर को कार एक्सीडेंट का पता लगाने के लिए डिजाइन किया गया है। (Crash Detection Feature)