Goat Milk Benefits For Skin : रोज चेहरे पर लगाएं बकरी का दूध, स्किन पर आ जाएगा ग्लो ड्राई स्किन को देते है पोषण.
Goat Milk Benefits For Skin: Apply goat's milk on the face daily, the glow will come on the skin, giving nourishment to dry skin. Goat Milk Benefits For Skin : रोज चेहरे पर लगाएं बकरी का दूध, स्किन पर आ जाएगा ग्लो ड्राई स्किन को देते है पोषण.




Goat Milk Benefits For Skin:
बकरी के दूध (Goat milk) का इस्तेमाल बरसों से सेंसेटिव स्किन केयर (Skin Care) की समस्याओं को दूर करने के लिए किया जाता रहा है. अगर आप कई दिनों से स्किन की समस्याओं से परेशान हैं और इसका केयर करते करते थक चुके हैं तो आपको बकरी का दूध या बकरी के दूध से बने स्किन प्रोडक्ट का इस्तेमाल जरूर इस्तेमाल में लाना चाहिए.
जानें बकरी के दूध की खासियत
दरअसल बकरी के दूध का PH बैलेंस इंसानों जैसा ही होता है. इस वजह से जब आप इसका प्रयोग अपनी स्किन को क्लीन करने के लिए करते हैं तो यह इंसानों की स्किन के नेचुरल माइक्रोबायोम को डिस्टर्ब नहीं करता है. ऐसे में अगर आप किसी तरह के स्किन डिजीज (skin diseases) जैसे एक्जीमा आदि से जूझ रहे हैं तो इसकी मदद से आप आसानी से इन्हें ठीक कर सकते हैं. हो सकता है कि पहली बार के प्रयोग में यह स्किन पर इनफ्लामेशन लाए, लेकिन चूंकि यह इंसानों के दूध से काफी सिमिलर है इसलिए कुछ ही देर में यह स्किन को रिकोगनाइज कर आसानी से स्किन में समा जाता है और बेहतर रिजल्ट देता है. (Goat Milk Benefits For Skin)
क्यों है फायदेमंद
बकरी के दूध में लैक्टिक एसिड (lactic acid), फैटी एसिड (fatty acid) होता है तो स्किन की क्वालिटी को इंप्रूव करने में सबसे बड़ी भूमिका निभाता है. इसके अलावा, इसमें विटामिन ई, कैल्शियम, पोटेशियम, मैग्निशियम, विटामिन-ए, विटामिन-सी व कई तरह के फैटी एसिड्स मौजूद होते हैं जो बाजार से प्राप्त होने वाले साबुन या स्किन केयर प्रोडक्ट्स के मुकाबले ज्यादा असरदार हैं. (Goat Milk Benefits For Skin)
चेहरे पर बकरी का दूध लगाने के फायदे
1. बेहतर तरीके से स्किन को करे क्लीन
बकरी का दूध स्किन से जेंटल तरीके से गंदगी व धूल-मिट्टी को हटाने में कारगर है. यह आपकी स्किन की प्राकृतिक नमी को छीने बिना त्वचा की गहराई से सफाई करता है. आप चेहरे की सफाई के लिए रोजाना बकरी के दूध को इस्तेमाल में ले सकते हैं.
2.एक्सफोलिएट करे
बकरी के दूध में मौजूद विटामिन ए आपकी स्किन को एक्सफोलिएट कर डेड स्किन सेल्स को हटाने में सहायता करता है. बता दें कि बकरी के दूध में अल्फा-हाइड्रोक्साइल एसिड्स मौजूद होते हैं जो मुहासों के निशान, काले धब्बे, झुर्रियों आदि को हटाने में कारगर हैं. (Goat Milk Benefits For Skin)
3.रंगत निखारे
बकरी के दूध में लैक्टिक एसिड त्वचा की रंगत को निखारने में मदद कर सकता है. इसकी सहायता से चेहरे पर हुई टैनिग को दूर करता है और त्वचा का रंग ब्राइट करता है.
4.ड्राईनेस करे दूर
स्किन का ड्राई होना एक कॉमन समस्या है. जिसकी वजह से रैशेज, खुजली, फाइन लाइंस जैसी कई त्वचा संबंधित समस्याओं का सामना करना पड़ता हैं. इन सभी त्वचा संबंधी दिक्कतों से बचने के लिए आप बकरी के दूध को इस्तेमाल कर सकते है.
5.मुहांसों को करे दूर
मुहांसों (Pimple) की समस्या से छुटकारा पाने के लिए बकरी का दूध बहुत ही ज्यादा फायदेमंद है. यह दूध चेहरे के सभी रोम छिद्रों को साफ करता है और अतिरिक्त तेल निकालता है जिसके कारण मुहांसों की समस्या रुक जाती है. (Goat Milk Benefits For Skin)