Financial Planning For Child Education : बच्चो के कैरियर में बाधा नही बनेगा पैसा, इस तरह करें फाइनेंसियल प्लानिंग, यहाँ देखे आसान टिप्स...

Financial Planning For Child Education: Money will not become a hindrance in children's career, do financial planning like this, see easy tips here... Financial Planning For Child Education : बच्चो के कैरियर में बाधा नही बनेगा पैसा, इस तरह करें फाइनेंसियल प्लानिंग, यहाँ देखे आसान टिप्स...

Financial Planning For Child Education : बच्चो के कैरियर में बाधा नही बनेगा पैसा, इस तरह करें फाइनेंसियल प्लानिंग, यहाँ देखे आसान टिप्स...
Financial Planning For Child Education : बच्चो के कैरियर में बाधा नही बनेगा पैसा, इस तरह करें फाइनेंसियल प्लानिंग, यहाँ देखे आसान टिप्स...

Financial Planning For Child Education: 

 

नया भारत डेस्क : आपके बच्‍चे आने वाले कल के भविष्‍य हैं। हर माता-पिता अपने बच्‍चों के बेहतर भविष्‍य की कामना करता है। लेकिन, सिर्फ कामना करने से आप अपने बच्‍चे को बेहतर भविष्‍य नहीं दे सकते हैं। इस वजह से वे बड़ी मात्रा सेविंग का भी सहारा लेते हैं लेकिन कई बार देखा जाता है कि जरूरत के समय महंगाई अधिक होने के कारण हमेशा बच्चों की उच्च शिक्षा के लिए बचत कम ही पड़ जाती है। आज हम आपको कुछ टिप्स बताने जा रहे हैं जिनकी मदद से आप अपने बच्चों की उच्च शिक्षा की प्लानिंग आसानी से कर सकते हैं। (Financial Planning For Child Education)

जल्द से जल्द बचत शुरू करें 

बच्चों की शिक्षा के बचत जितनी जल्दी हो सकते, उतनी जल्दी शुरू कर देनी चाहिए। इससे समय के साथ-साथ सेविंग को बढ़ने का मौका मिल जाता है। यह आपकी बचत को बढ़ाने में भी काफी मदद करता है। ऐसे में आपको बच्चे के जन्म के साथ ही उसकी शिक्षा के लिए फाइनेंसियल प्लानिंग कर लेनी चाहिए। (Financial Planning For Child Education)

इंश्योरेंस का सहारा लें

इंश्योरेंस प्रोडक्ट्स, इक्विटी बेस्ड प्रोडक्ट्स की अपेक्षा कम रिटर्न देते हैं, लेकिन इन्हें लेने का सबसे बड़ा फायदा ये होता है कि आपका निवेश इसमें पूरी तरह से सुरक्षित रहता है। साथ ही इंश्योरेंस का पूरा फायदा आपको मिलता है। (Financial Planning For Child Education)

चाइल्ड म्यूचुअल फंड 

बच्चों को ध्यान में रखते हुए कई म्यूचुअल फंड कंपनियों की ओर से चाइल्ड म्यूचुअल फंड प्लान पेश किए जाते हैं। इन फंड्स के जरिए आप बच्चों की शिक्षा, शादी और अन्य खर्चों के लिए फाइनेंसियल प्लानिंग कर सकते हैं। (Financial Planning For Child Education)

सरकारी योजनाएं 

सरकार की ओर से कई ऐसी लंबी अवधि की योजनाएं चलाई जाती हैं, जो आपके निवेश को लंबी अवधि में सुरक्षित रखने के साथ-साथ  बेहतर रिटर्न देती हैं।  इनकी मदद से आप फाइनेंसियल प्लानिंग आसानी से कर सकते हैं। इसमें पब्लिक प्रॉविडेंट फंड (PPF), सुकन्य समृद्धि योजना (SSY) जैसी योजनाएं शामिल है। इसके अलवा आप अपने फंड का कुछ हिस्सा एफडी में भी निवेश कर सकते हैं। (Financial Planning For Child Education)