Mobile TV Price Dropped : मोबाइल और टीवी हुआ बहुत सस्ता सरकार ने जारी किए नए रेट, अब सिर्फ इतने में बना सकते हैं अपना....

Mobile TV Price Dropped: Mobile and TV have become very cheap, the government has issued new rates, now you can make your own in just this much.... Mobile TV Price Dropped : मोबाइल और टीवी हुआ बहुत सस्ता सरकार ने जारी किए नए रेट, अब सिर्फ इतने में बना सकते हैं अपना....

Mobile TV Price Dropped : मोबाइल और टीवी हुआ बहुत सस्ता सरकार ने जारी किए नए रेट, अब सिर्फ इतने में बना सकते हैं अपना....
Mobile TV Price Dropped : मोबाइल और टीवी हुआ बहुत सस्ता सरकार ने जारी किए नए रेट, अब सिर्फ इतने में बना सकते हैं अपना....

Mobile TV Price Dropped :

 

नया भारत डेस्क : कोरियन कंपनी सैमसंग ने 1 फरवरी को ग्लोबली सैमसंग गैलेक्सी S23 सीरीज लॉन्च की थी. केद्र सरकार ने भी अपना केंद्रीय बजट 2023-24 पेश कर दिया है। जिसके बाद से बहुत सी चीजों के दाम में उतार – चढ़ाव देखने को मिल रहा है। इस बजट में सरकार ने टैक्स की स्लैबों में भी बदलाव से कस्टम ड्यूटी में कटौती के लिए भी कई बड़े ऐलान किये है। इसके लिए ग्राहकों को काफी फायदा मिलेगा। आपको बता दें कि सरकार ने मोबाइल में इस्तेमाल होने वाले पार्ट्स पर कस्टम ड्यूटी कम कर दी है, जिसकी वजह से मोबाइल के और टीवी के दामों में काफी बदलाव आया है। यानि अब पहले के मुकाबले मोबाइल और टीवी सस्ते हो जायेंगे। (Mobile TV Price Dropped)

कैमरा और अन्य चीजें हुई सस्ती :

लीथियम ऑयन बैटरी के अलावा मोदी सरकार ने स्मार्टफोन बनाने के पार्ट और कैमरा लेंस के आयात पर भी कस्टम ड्यूटी में 2.5 फीसद की कटौती की गई है, जिससे उम्मीद की जा रही है कि आने वाले दिनों में स्मार्टफोन निर्माता कंपनियां मोबाइल फोन की कीमतों में कमी कर सकती हैं।

LED TV खरीदना होगा सस्ता :

सरकार की तरफ से LED TV पैनल पर लगाने वाले आयात शुल्क में 2.5 फीसद की कटौती की है। जिससे स्मार्ट टीवी की कीमत में कमी आने की उम्मीद है। टीवी मैन्युफैक्चरिंग लंबे वक्त से स्मार्ट टीवी पैनल के आयात शुल्क में कटौती की मांग कर रही थी। बता दें कि ओटीटी की एंट्री के बाद से भारत में स्मार्ट टीवी की डिमांड में जोरदार इजाफा हुआ है। (Mobile TV Price Dropped)

चीन छूट जाएगा पीछे :

इकोनॉमिक सर्वे 2022-23 की रिपोर्ट के मुताबिक साल 2014-15 में स्मार्टफोन मैन्युफैक्चरिंग 60 मिलियन था, जो कि साल 2021-22 में बढ़कर 310 मिलियन हो गया है। इन आंकड़ों के हिसाब से भारत स्मार्टफोन का बड़ा मार्केट है, जो आने वाले दिनों में चीन को पीछे छोड़ सकता है। मोदी सरकार भी भारत को स्मार्टफोन मैन्युफैक्चिरिंग हब के तौर पर विकसित करना चाहती है। (Mobile TV Price Dropped)