Car Loan : कार खरीदने का बना रहे है प्लान! तो जान लीजिये 20/4/10 का नियम, होगी तगड़ी बचत, रहेंगे फायदे में...

Car Loan: Planning to buy a car! So know the rule of 20/4/10, there will be huge savings, you will be in profit... Car Loan : कार खरीदने का बना रहे है प्लान! तो जान लीजिये 20/4/10 का नियम, होगी तगड़ी बचत, रहेंगे फायदे में...

Car Loan : कार खरीदने का बना रहे है प्लान! तो जान लीजिये 20/4/10 का नियम, होगी तगड़ी बचत, रहेंगे फायदे में...
Car Loan : कार खरीदने का बना रहे है प्लान! तो जान लीजिये 20/4/10 का नियम, होगी तगड़ी बचत, रहेंगे फायदे में...

Car Loan :

 

नया भारत डेस्क : आजकल कई सारे बैंक और एनबीएफसी कार लोन देते हैं। ऐसे में आप थोड़ा सा अपफ्रंट अमाउंट देकर कार लोन पर कार उठा सकते हैं। लेकिन कार आपको हमेशा अपनी सैलरी और अपनी वित्तीय स्थिति को ध्यान में रखते हुए खरीदनी चाहिए। अब यह कैसे पता चले कि कितनी सैलरी पर कितने लाख तक की कार खरीदना सही रहेगा, तो इसके लिए एक नियम है। यह है 20/4/10 का नियम। यह नियम बताता है कि आप कितनी कीमत की कार खरीद सकते हैं। आइए इस नियम के बारे में जानते हैं। (Car Loan)

20/4/10 का नियम कार लोन लेते समय काफी काम आता है। यह नियम आपको बताता है कि कितने रुपये का और कितनी अवधि का कार लोन लेना चाहिए। ग्राहक की आर्थिक स्थिति के हिसाब से यह जवाब देता है। इस नियम के अनुसार आप किसी कार को तब अफोर्ड कर सकते हैं, जब आप इन तीन जरूरतों को पूरा कर रहे हों : (Car Loan)

आप कार खरीदने जा रहे हो, तो कुछ बातों पर जरूर गौर करें। जितना ज्यादा हो सके उतना डाउन पेमेंट करें। अपग्रेडेड मॉडल लेने के बजाय कार का बेस मॉडल खरीदें, क्योंकि यह सस्ता पड़ेगा। पिछले साल की बची हुई नई कार इन्वेंट्री पर विचार करें। अपनी मौजूदा कार को अधिक समय तक अपने पास रखें और नई कार के लिए बचत करें। नई कार खरीदने की बजाय यूज्ड कार भी खरीद सकते हैं। (Car Loan)