Tata Punch EV : बड़ी खबर! 17 जनवरी को लॉन्च होगी Tata Punch EV, मिलेंगे ये कई शानदार फीचर्स, जाने कीमत...

Tata Punch EV: Big news! Tata Punch EV will be launched on January 17, you will get many great features, know the price... Tata Punch EV : बड़ी खबर! 17 जनवरी को लॉन्च होगी Tata Punch EV, मिलेंगे ये कई शानदार फीचर्स, जाने कीमत...

Tata Punch EV : बड़ी खबर! 17 जनवरी को लॉन्च होगी Tata Punch EV, मिलेंगे ये कई शानदार फीचर्स, जाने कीमत...
Tata Punch EV : बड़ी खबर! 17 जनवरी को लॉन्च होगी Tata Punch EV, मिलेंगे ये कई शानदार फीचर्स, जाने कीमत...

Tata Punch EV :

 

नया भारत डेस्क : टाटा मोटर्स ने अपनी मोस्ट-अवेटेड इलेक्ट्रिक कार टाटा पंच (Tata Punch EV) की लॉन्च डेट का ऐलान कर दिया है. बता दें कि यह टाटा का चौथा ऑल-इलेक्ट्रिक मॉडल है. वहीं, यह टाटा की न्यू-जेन 2 EV आर्किटेक्चर पर बेस्ड पहला मॉडल है. टाटा पंच EV की बुकिंग 21,000 रुपये से पहले ही शुरू हो चुकी है. अपकमिंग कार के एक्सटीरियर में चौड़ी LED लाइट बार, एक स्प्लिट हेडलैंप सेटअप और फॉक्स सिल्वर स्किड प्लेट के साथ एक फ्रंट बम्पर दिया गया है. बता दें कि टाटा की यह मोस्ट-अवेटेड कार 17 जनवरी को लॉन्च होगी. (Tata Punch EV)

टाटा पंच ईवी डिज़ाइन

कंपनी पहले ही इसकी एक झलक दिखा चुकी है. ये टाटा के जेन-2 ईवी आर्किटेक्चर पर तैयार की गयी है, जो डिजाइन के मामले में नेक्सन फेसलिफ्ट से मिलती जुलती है. खासकर सामने की फुल-चौड़ाई वाली एलईडी लाइट बार के मामले में. बम्पर और ग्रिल का डिज़ाइन भी नेक्सन की तरफ इशारा करता है. वहीं खास फीचर्स में फ्रंट बम्पर में स्प्लिट एलईडी हेडलाइट्स, वर्टिकल स्ट्रेक्स के साथ नया निचला बम्पर और एक सिल्वर फॉक्स स्किड प्लेट भी शामिल हैं. पंच ईवी की एक और खास बात यह होगी कि, टाटा की इस पहली ईवी में फ्रंट-माउंटेड चार्जर होगा, जिसे बड़ी चालांकी से ब्रांड के लोगो के नीचे छुपाया गया है. (Tata Punch EV)

Tata Punch EV का बैटरी पैक

फिलहाल टाटा मोटर्स ने इलेक्ट्रिक पंच के टेक्निकल स्पेसिफिकेशन का खुलासा नहीं किया है. माना जा रहा है कि ये स्टैंडर्ड और लॉन्ग रेंज ऑप्शन में आएगी. इसका बेस पावरट्रेन टाटा टिगोर इलेक्ट्रिक की तरह होगा. वहीं दूसरा बैटरी पैक Tata Nexon EV की तरह हो सकता है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, अपकमिंग ईवी सिंगल चार्ज में 300Km से लेकर 600Km तक की रेंज दे सकती है. संभावना है कि ये कार 10 मिनट में 100Km की रेंज देगी. (Tata Punch EV)

Tata Punch EV फीचर्स

Tata Punch EV फीचर्स की बात करें तो यह इलेक्ट्रिक कार 10.25 इंच के टच डिस्प्ले वाले इंफोटेनमेंट सिस्टम के साथ आएगी. साथ ही इसमें वायरलेस एंड्रॉयड ऑटो, एपल कार प्ले, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, ट्विन स्पोक स्टीयरिंग व्हील (जिसमें टाटा का जगमगाता लोगो होगा), डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कलस्टर, वायरलेस चार्जर, सनरूफ, ब्लाइंड स्पॉट मॉनिटर, और एक 360 डिग्री सराउंड कैमरा होगा. यानी कि कार में सभी मॉडर्न फीचर्स का सपोर्ट मिलने वाला है. (Tata Punch EV)

टाटा पंच ईवी संभावित कीमत

घरेलू बाजार में टाटा पंच ईवी का सीधा मुकाबला सिट्रोएन की ईसी3 से होगा. इसलिए उम्मीद की जा रही है कि, इसकी कीमत 11-13 लाख रुपये के बीच देखने को मिल सकती है. (Tata Punch EV)