7th Pay Commission: कर्मचारियों के लिए बड़ी खबर ! DA बढ़ाने से पहले सरकार बदलेगी ये नियम, जानिये नही तो हो सकता है बडा नुकसान...
7th Pay Commission: Big news for employees! Government will change these rules before increasing DA, know otherwise there may be a big loss... 7th Pay Commission: कर्मचारियों के लिए बड़ी खबर ! DA बढ़ाने से पहले सरकार बदलेगी ये नियम, जानिये नही तो हो सकता है बडा नुकसान...




7th Pay Commission Update :
नया भारत डेस्क : केंद्र सरकार के लाखों कर्मचारी और पेंशनर्स महंगाई भत्ता और राहत बढ़ने का इंतजार कर रहे हैं. उनका इंतजार जल्द ही खत्म होने वाला है. 28 सितंबर को होने वाली कैबिनेट मीटिंग में इसका ऐलान किया जा सकता है. त्योहारी सीजन की शुरुआत होते ही केंद्रीय कर्मचारियों को खुशखबरी मिल जाएगी. लेकिन, इससे ठीक पहले सरकार ने एक नया फरमान जारी किया है. ये फरमान कर्मचारियों के प्रमोशन से जुड़ा है. सरकार ने प्रमोशन के लिए न्यूनतम सेवा शर्तों (minimum qualifying services) के नियमों में बदलाव का फैसला किया है. (7th Pay Commission Update)
न्यूनतम सेवा शर्तों में बदलाव का फैसला :
20 सितंबर को डिपार्टमेंट ऑफ पर्सनल एंड ट्रेनिंग की तरफ से जारी ऑफिस मेमोरेंडम में कहा गया कि प्रमोशन के लिए न्यूनतम सेवा शर्तों में बदलाव का फैसला किया गया है. यह बदलाव सातवें वेतन आयोग की सिफारिश के आधार पर किया जाएगा. डीओपीटी की तरफ से उम्मीद जताई गई कि प्रमोशन के लिए जरूरी बदलाव को उपयुक्त संशोधन करके भर्ती नियमों / सेवा नियमों में शामिल किया जा सकता है. (7th Pay Commission Update)
अब इतने साल नौकरी करने पर होगा प्रमोशन!
इसके लिए सभी मंत्रालयों / विभागों से उचित प्रक्रिया का पालन करते हुए भर्ती नियमों में जरूरी बदलाव का भी अनुरोध किया गया. संशोधित नियमों के तहत लेवल 1 और लेवल 2 के लिए तीन साल की सर्विस होना जरूरी है. वहीं लेवल 6 से लेवल 11 के लिए 12 साल की सर्विस जरूरी है. हालांकि, लेवल 7 और लेवल 8 के लिए महज दो साल की सर्विस होना जरूरी है. (7th Pay Commission Update)
सातवें वेतन आयोग के तहत केंद्रीय कर्मचारियों का डीए मार्च 2022 में बढ़ाया गया था. उस समय सरकार ने इसमें 3 प्रतिशत का इजाफा किया था, जो 31 प्रतिशत से बढ़कर 34 प्रतिशत हो गया था. उस समय सरकार की तरफ से कर्मचारियों को तीन महीने का एरियर दिया गया था. अब कर्मचारियों की जुलाई से महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी ड्यू है. इस पर 28 सितंबर को 4 प्रतिशत बढ़ोतरी का ऐलान होने की उम्मीद है. (7th Pay Commission Update)