SBI New Facility : SBI ने अपने ग्राहकों के लिए शुरू की नई सुविधा, अब घर बैठे निकाल पाएंगे पैसे, जाने कैसे उठा सकेंगे लाभ...
SBI New Facility: SBI has started a new facility for its customers, now you will be able to withdraw money sitting at home, know how you can avail the benefits... SBI New Facility : SBI ने अपने ग्राहकों के लिए शुरू की नई सुविधा, अब घर बैठे निकाल पाएंगे पैसे, जाने कैसे उठा सकेंगे लाभ...




SBI New Facility :
नया भारत डेस्क : SBI अपने ग्राहकों के लिए खास सुविधाएं पेश करती रहती है। जिससे कि लोगों को ज्यादा से ज्यादा लाभ प्राप्त हो सके। जानकारी के लिए बता दें कि लोगों को वित्तीय काम करने के लिए बैंक में जाना होता है। इसके बाद किसी एक काम को करने के लिए काफी सारे चक्कर लगाने होते हैं। लेकिन अब बैंक की इस सुविधा के लागू होने के बाद लोगों को काफी राहत मिलने वाली है। जिसके बाद ग्राहक काफी खुश दिख रहे हैं। (SBI New Facility)
अगर आपका खाता एसबीआई में है तो ग्राहक सेवा केंद्र के एजेंट आपके घर आएंगे और बैंक से जुड़ी सारी सुविधाएं प्रदान करेंगे। एसबीआई कियोस्क बैंकिंग शुरु करने जा रहा है। इसके तहत ग्राहकों को पैसे जमा करने या फिर निकालने के लिए बैंक विजिट नहीं करना होगा। जबकि ग्राहक सेवा केंद्र के लोग खुद ग्राहकों के घर में पहुंचकर इस सेवा का लाभ देंगे। (SBI New Facility)
एसबीआई के चेयरमैन दिनेश खाता कहते हैं कि इस पहले का उद्देश्य फाइनेंशियल समावेशन को और मजबूत और सुविधाजनक बनाना है। जिससे कि आम लोगों के घरों में बैंकिंग सुविधाएं पहुंचाई जा सकें। दिनेशा खारा के अनुसार, एसबीआई की इस नई पहले से नए ग्राहक सेवा केंद्र एजेंटों को अपने ग्राहकों को घर में रहकर ही सेवाएं प्रदान करेंगे। (SBI New Facility)
लेनदेन का 75 फीसदी से ज्यादा
एसबीआई के चेयरमैन दिनेश खारा कहते हें कि बैंक कि इस पहले के जरिए शुरआत में ही बैंक ने 5 बैंकिंग सेवाओं को शुरु कर दिया है। यानि कि ग्राहक अब घर रहकर ही पैसे निकालने, पैसों को डिपॉजिट करने और बैलेस को चेक कर सकते हैं। इसकी खास बात ये है कि बैंक के ग्राहक सेवा केंद्रों पर होने वाले कुल लेनदेन में इन सेवाओं की भागीदारी 75 फीसदी से अधिक है। (SBI New Facility)
खाता खोलने और कार्ड आधारित सेवाएं होगी
दिनेश खाता के अनुसार, बैंक इसके बाद अपनी सेवाओं का और भी विस्तार करेगा। उन्होंने कहा कि बाद में ग्राहकों को समाजिक सुरक्षा स्कीम के तहत नामांकन, खाता खोलने और कार्ड आधारित सर्विस भी मिलेंगी। (SBI New Facility)