Airtel Special Cricket World Cup Plan : एयरटेल लाया World Cup के लिए खास प्लान, अनलिमिटेड डेटा वाले मिलेंगे दो रिचार्ज प्लान, बढ़ेगा क्रिकेट का रोमांच, जाने डिटेल...
Airtel Special Cricket World Cup Plan: Airtel brings special plan for the World Cup, two recharge plans with unlimited data will be available, the thrill of cricket will increase, know the details... Airtel Special Cricket World Cup Plan : एयरटेल लाया World Cup के लिए खास प्लान, अनलिमिटेड डेटा वाले मिलेंगे दो रिचार्ज प्लान, बढ़ेगा क्रिकेट का रोमांच, जाने डिटेल...




Airtel Special Cricket World Cup Plan :
नया भारत डेस्क : World Cup 2023 शुरू होने से पहले ही हर किसी पर क्रिकेट देखने को लेकर दीवानगी छाई हुई है। इसे ध्यान में रखते हुए, बड़ी टेलीकॉम कंपनी Airtel अपने यूजर्स के लिए दो खास क्रिकेट डेटा प्लान लेकर आई हैं। जिसमें आपको डेटा को लेकर ज्यादा चिंता करने की कोई जरूरत नहीं है। ये प्लान प्रीपेड ग्राहकों के लिए ही उपलब्ध किए गए हैं। अगर आप ऐसे ही किसी रिचार्ज प्लान की सर्च में हैं तो आप इसका लाभ उठा सकते हैं। चलिए बताते हैं कौन से है वो एयरटेल के प्लान... (Airtel Special Cricket World Cup Plan)
Airtel 99 Recharge Plan Detail
Airtel के इस प्लान में आप ग्राहकों को 2 दिनों के लिए अनलिमिटेड डेटा मिलता है। यानी अगर आप वर्ल्ड कप के किसी एक मैच को देखना चाहते हैं तो आप इस दो दिन वैलिडिटी वाले इस प्लान को रिचार्ज कर आराम से एंटरटेनमेंट का आनंद उठा सकते हैं। इस प्लान में आपको डेटा खत्म होने की कोई टेंशन नहीं होगी। (Airtel Special Cricket World Cup Plan)
Airtel 49 Recharge Plan Detail
इस 49 रुपये वाले प्लान में आपको हर रोज 6GB का डेटा प्रोवाइट किया जा रहा है। जिससे आप फुल क्रिकेट मैच का मजा लें सकते हैं। टेलीकॉम कंपनी ने अपने बयान कहा कि एयरटेल DTH और Star के आपसी सहयोग से इस स्पेशल प्लान को पेश किया गया है। इसने ग्राहकों के लिए स्टार्ट स्पोर्ट्स पोर्टफोलियो से चैनल को जोड़ने के प्रोसेस को और भी आसान बना दिया है। (Airtel Special Cricket World Cup Plan)
Jio Disney Hotstar World Cup Plans
जियो ने भी वर्ल्ड कप 2023 के लिए अपने कई नए प्रीपेड प्लान लॉन्च किए हैं। जो 388 रुपये, 758 रुपये, 808 रुपये, 598 रुपये और 3178 रुपये में उपलब्ध है। जिनपर 3 महीने के लिए डिज्नी हॉटस्टार का फ्री सब्सक्रिप्शन दिया जा रहा है। लेकिन 598 और 3178 रुपये वाले प्लान में ग्राहकों को 1 साल तक के लिए डिज्नी हॉटस्टार का फ्री एक्सेस भी मिल रहा हैं। (Airtel Special Cricket World Cup Plan)