Tecno Megabook T1: Tecno ने लॉन्च किये नए लैपटॉप Tecno Megabook T1, जानिए कीमत, डिजाइन और specifications...

Tecno Megabook T1: Tecno launches new laptop Tecno Megabook T1, know price, design and specifications... Tecno Megabook T1: Tecno ने लॉन्च किये नए लैपटॉप Tecno Megabook T1, जानिए कीमत, डिजाइन और specifications...

Tecno Megabook T1: Tecno ने लॉन्च किये नए लैपटॉप Tecno Megabook T1, जानिए कीमत, डिजाइन और specifications...
Tecno Megabook T1: Tecno ने लॉन्च किये नए लैपटॉप Tecno Megabook T1, जानिए कीमत, डिजाइन और specifications...

Tecno Megabook T1:

 

किफायती स्मार्टफोन के लिए पॉपुलर टेक्नो ने आज अपना पहला लैपटॉप Megabook T1 लॉन्च कर दिया है। कंपनी का दावा है कि फुल चार्ज कर इस लैपटॉप को नॉन-स्टॉप 17 घंटे यूज किया जा सकता है। टेक्नो ने बर्लिन में चल रहे IFA 2022 में इसे लॉन्च किया है। कंपनी ने इस खासतौर से नई जनरेशन की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए डिजाइन किया है। नया लैपटॉप लाइटवेट और मजबूत फॉर्म फैक्टर समेत स्टाइलिश डिजाइन के साथ आता है और इसमें ढेर सारे कलर ऑप्शन भी हैं। कंपनी का कहना है कि इसकी बिक्री 2022 की तीसरी तिमाही में शुरू होगी। क्या है खास, चलिए बताते हैं सबकुछ... (Tecno Megabook T1)

कीमत

लैपटॉप को Champagne गोल्ड, मोनेट वॉयलेट, रोम मिंट और स्पेस ग्रे कलर ऑप्शन में पेश किया गया है। हालांकि कंपनी ने अब तक लैपटॉप की कीमत को लेकर जानकारी नहीं दी है। इसे साल की तीसरी तिमाही में खरीदारी के लिए उपलब्ध किया जाएगा।

स्पेसिफिकेशन और फीचर्स

Tecno Megabook T1 में विंडोज 11 के साथ 15.6 इंच की डिस्प्ले मिलती है। डिस्प्ले में TUV Rheinland आई कंफर्ट सर्टिफिकेशन, एडेप्टिव डीसी डिमिंग और sRGB कलर गेमोट का 100 फीसदी कवरेज मिलता है। साथ ही लैपटॉप में 350 निट्स की पीक ब्राइटनेस दी गई है। लैपटॉप में Intel Core i5 और Intel Core i7 प्रोसेसर का ऑप्शन दिया गया है। लैपटॉप में 16 जीबी तक की रैम के साथ 1 टीबी तक की SSD स्टोरेज का सपोर्ट दिया गया है। लैपटॉप को 180 डिग्री तक रोटेट किया जा सकता है। लैपटॉप में डुअल माइक्रोफोन के साथ एआई नॉइस कैंसिलेशन टेक्नोलॉजी का सपोर्ट दिया गया है। लैपटॉप में वीडियो कॉल के लिए 2 मेगापिक्सल का वेबकैम दिया गया है। साथ ही लैपटॉप में सिक्योरिटी के लिए फिंगरप्रिंट सेंसर मिलता है। Tecno Megabook T1 में कनेक्टिविटी के लिए Wi-Fi 6, TF कार्ड रीडर, दो USB टाइप-ए 3.0 पोर्ट, एक 3.5mm ऑडियो जैक, दो USB टाइप-सी पोर्ट, एक HDMI पोर्ट और एक USB टाइप-ए 3.1 पोर्ट का सपोर्ट मिलता है। (Tecno Megabook T1)