Car Insurance Buying Tips : Car Insurance लेने जा रहे हैं! तो इन बातों का रखें खास ख्याल, नहीं तो उठाना पड़ सकता है भारी नुकसान...

Car Insurance Buying Tips: Going to take Car Insurance! So take special care of these things, otherwise you may have to bear heavy losses. Car Insurance Buying Tips : Car Insurance लेने जा रहे हैं! तो इन बातों का रखें खास ख्याल, नहीं तो उठाना पड़ सकता है भारी नुकसान...

Car Insurance Buying Tips : Car Insurance लेने जा रहे हैं! तो इन बातों का रखें खास ख्याल, नहीं तो उठाना पड़ सकता है भारी नुकसान...
Car Insurance Buying Tips : Car Insurance लेने जा रहे हैं! तो इन बातों का रखें खास ख्याल, नहीं तो उठाना पड़ सकता है भारी नुकसान...

Car Insurance Buying Tips : 

 

नया भारत डेस्क : अगर आप भी कार इंश्योरेंस लेना चाहते हैं तो सबसे पहले आपके पास कुछ जरूरी जानकारियां होनी चाहिए. जैसे अगर आप सेकंड हैंड कार खरीद रहे हैं तो उसकी उम्र क्या है. इसके साथ ही आपको थर्ड पार्टी इंश्योरेंस और व्यापक बीमा के बारे में पता होना चाहिए. (Car Insurance Buying Tips)

तृतीय पक्ष बीमा और व्यापक बीमा

तृतीय पक्ष बीमा दुर्घटना में किसी तीसरे व्यक्ति को हुई दुर्घटना को कवर करता है. अगर व्यापक बीमा की बात करें तो यह दुर्घटना में वाहन को हुए नुकसान को कवर करता है. जब भी आप बीमा खरीदें तो सबसे पहले आपको सभी योजनाओं की तुलना करनी चाहिए. जैसे किस प्लान में कम कीमत में अच्छी सर्विस दी जा रही है. ऐसे कई ऑनलाइन प्लेटफॉर्म हैं जहां आपको अलग-अलग प्लान्स के बीच तुलनाएं मिल जाएंगी. (Car Insurance Buying Tips)

कितना कवर?

आपको इस बात की भी जानकारी होनी चाहिए कि आपकी बीमा योजना में कितना कवर है। कुछ लोग पूरा बीमा कवर लेते हैं तो कुछ आधा। इसलिए आपको पता होना चाहिए कि आपके बीमा में क्या शामिल है। कई लोग कार मॉडिफाई करवाते हैं। बाहर से ज्यादा डेकोरेट करें, लेकिन इससे आपका इंश्योरेंस प्रीमियम भी बढ़ सकता है। इसलिए बेहतर है कि आफ्टरमार्केट काम न ही करवाएं. (Car Insurance Buying Tips)

प्लान लेते समय आपको यह भी पता होना चाहिए कि क्लेम लेने की प्रक्रिया क्या है. क्‍योंकि कई कंपनियां क्लेम सेटल करने में काफी समय लेती हैं. इसलिए आपको कंपनी के दावों की सारी जानकारी पहले से रख लेनी चाहिए. जब भी कोई बीमा ले तो सारे दस्तावेज ध्यान से पढ़ लें. (Car Insurance Buying Tips)