Skoda Kodiaq Price Cut: इस 7 सीटर प्रीमियम SUV पर मिल रही है 2 लाख तक की छुट, अब मात्र इतनी हुई कीमत...
Skoda Kodiaq Price Cut: This 7 seater premium SUV is getting a discount of up to Rs 2 lakh, now the price has become only this... Skoda Kodiaq Price Cut: इस 7 सीटर प्रीमियम SUV पर मिल रही है 2 लाख तक की छुट, अब मात्र इतनी हुई कीमत...




7 Seater SUV Price:
नया भारत डेस्क : भारत में एसयूवी का चलन तेजी से बढ़ रहा है. अगर आपके पास अच्छा बजट है और प्रीमियम 7 सीटर एसयूवी खरीदना चाहते हैं तो स्कोडा आपके लिए अच्छा ऑफर लाई है. कार कंपनी ने अपनी शानदार एसयूवी Kodiaq की कीमत में भारी कटौती की है. अब यह कार आपको 2 लाख रुपये सस्ती मिलेगी. स्कोडा के ताजा कदम से एसयूवी खरीदारों को मोटी बचत करने का मौका मिलेगा. (7 Seater SUV Price)
स्कोडा ने ना केवल कोडियाक एसयूवी का दाम कम किया है बल्कि वेरिएंट्स में भी फेरबदल किया है. ये एसयूवी पहले तीन ट्रिम- स्टाइल, स्पोर्टलाइन और L&K में मिल रही थी. मगर अब इस कार को सिर्फ टॉप वेरिएंट L&K में ही बेचा जाएगा. कंपनी ने इसी वेरिएंट के दाम में 2 लाख रुपये की कटौती की है. आइए जानते हैं कि अब कोडियाक की नई कीमत क्या है. (7 Seater SUV Price)
Skoda Kodiaq: नई कीमत
स्कोडा ने वेरिएंट्स और कीमत में जो ताजा बदलाव किए हैं उससे कोडियाक को खरीदना पहले से ज्यादा किफायती हो गया है. कम कीमत के बाद भी आपको पूरे फीचर्स का फायदा मिलेगा. यानी कम कम होने के बावजूद फीचर्स को कम नहीं किया गया है. स्कोडा कोडियाक L&K की एक्स-शोरूम कीमत 41.99 लाख रुपये थी. 2 लाख रुपये की कटौती के बाद अब इसकी नई एक्स-शोरूम कीमत 39.99 लाख रुपये है. (7 Seater SUV Price)
Skoda Kodiaq: इंजन
स्कोडा कोडियाक में पहले की तरह 2.0 लीटर फोर सिलेंडर टर्बो पेट्रोल इंजन की पावर मिलेगी. पावर ट्रांसमिशन के लिए 7 स्पीड डुअल क्लच ऑटोमैटिक गियरबॉक्स दिया गया है. इसके जरिए चारों पहियों तक पावर पहुंचती है. भारत में स्कोडा की फ्लैगशिप एसयूवी कोडियाक का मुकाबला टोयोटा फॉर्च्यूनर, जीप मेरिडियन, हुंडई टक्सन और एमजी ग्लोस्टर से होता है. (7 Seater SUV Price)
ताजा बदलावों के साथ प्रीमियम एसयूवी सेगमेंट में कोडियाक L&K को नए खरीदार मिलने में मदद मिल सकती है. बता दें कि 7 सीटर एसयूवी के सिर्फ दाम में बदलाव किया गया है. इसके फीचर्स-स्पेसिफिकेशंस या इंजन आदि में कोई बदलाव नहीं किया गया है. (7 Seater SUV Price)
Skoda Kodiaq: फीचर्स
स्कोडा कोडियाक के फीचर्स में पियानो ब्लैक डिकोर, 7 सीट इंटीरियर, एयर केयर के साथ 3 जोन क्लाइमेट्रोनिक एसी, कैंटन साउंड सिस्टम, कूल/हीट सीट, पैनोरामिक सनरूफ, 360 डिग्री कैमरा जैसी खूबियां हैं. इसके अलावा 9 एयरबैग, पार्क असिस्ट, एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS) और इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ESC) जैसे सेफ्टी फीचर्स भी दिए गए हैं. (7 Seater SUV Price)
स्कोडा की नई कॉम्पैक्ट SUV
भारत दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी ऑटो मार्केट है. स्कोडा भी इंडियन मार्केट में और ज्यादा पैर पसारने की कोशिश कर रही है. इसके लिए कंपनी एक नई कॉम्पैक्ट एसयूवी लॉन्च करने का प्लान बना रही है. 4 मीटर से छोटी एसयूवी के सेगमेंट में इस कार को लॉन्च किया जा सकता है, जिसकी टक्कर हुंडई वेन्यू, किआ सॉनेट और टाटा नेक्सॉन जैसी एसयूवी से होगी. (7 Seater SUV Price)
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, स्कोडा की नई एसयूवी को टेस्टिंग के दौरान देखा गया है. इसमें 1.0 लीटर थ्री सिलेंडर टर्बो पेट्रोल इंजन की पावर मिल सकती है. अपकमिंग एसयूवी परफॉर्मेंस और अच्छे माइलेज के साथ पेश की जा सकती है. कुशाक के प्लेटफॉर्म पर बेस्ड कॉम्पैक्ट एसयूवी मार्च 2025 में लॉन्च हो सकती है. इसकी संभावित एक्स-शोरूम कीमत लगभग 9 लाख रुपये से 14 लाख रुपये के बीच हो सकती है. (7 Seater SUV Price)