Multibagger Stock: इस सीमेंट कंपनी से निवेशकों ने खूब बनाया पैसा, सिर्फ एक लाख रुपये निवेश करने वाले को 20 साल में बना दिया करोड़पति...चेक करे डिटेल्स...
Multibagger Stock: Investors made a lot of money from this cement company, the one who invested only one lakh rupees has become a millionaire in 20 years... check details... Multibagger Stock: इस सीमेंट कंपनी से निवेशकों ने खूब बनाया पैसा,सिर्फ एक लाख रुपये निवेश करने वाले को 20 साल में बना दिया करोड़पति...चेक करे डिटेल्स...




Multibagger Stock 2022 :
नया भारत डेस्क : शेयर बाजार (Stock Market) के निवेशक हमेशा अगली बड़ी चीज खोजने की तलाश में रहते हैं. कई निवेशक ऐसे शेयरों की तलाश में रहते हैं जो शेयर उनके निवेश लागत (investment return) को कई गुना बढ़ा सकते हैं, जिन्हें आमतौर पर मल्टीबैगर स्टाॅक (multibagger stock) कहा जाता है. हालांकि, निवेशकों को किसी शेयर में निवेश करने से पहले यह ध्यान रखना चाहिए कि पैसा शेयरों खरीदने और बेचने में नहीं बल्कि उसे लंबी अवधि तक होल्ड रखने में है. जाने-माने निवेशक और अरबपति वॉरेन बफेट (Warren buffet) ने एक बार कहा गया था, अगर आप दस साल के लिए किसी शेयर के मालिक होने के बारे में नहीं सोच रहे हैं, तो आप दस मिनट के लिए उसके मालिक होने के बारे में भी न सोचें. (Multibagger Stock 2022)
अभी सीमेंट सेक्टर की दिग्गज कंपनी जेके लक्ष्मी सीमेंट (JK Lakshmi Cement) ने पिछले 20 वर्षों में महज एक लाख के निवेश पर ही निवेशकों को करोड़पति बना दिया है। मार्केट एक्सपर्ट्स इसमें आगे भी तेजी का रूझान देख रहे हैं। घरेलू ब्रोकरेज फर्म आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज ने इसमें निवेश के लिए 745 रुपये का टारगेट प्राइस फिक्स किया है जो मौजूदा भाव से करीब 19 फीसदी अपसाइड है। जेके लक्ष्मी सीमेंट के शेयर शुक्रवार 4 नवंबर को बीएसई पर करीब 9 फीसदी की उछाल के साथ 626.65 रुपये के भाव (JK Laxmi Share Price) पर बंद हुए हैं। पिछले छह महीने में यह 55 फीसदी मजबूत हुआ है। इसका मार्केट कैप 7,373.79 करोड़ रुपये है। (Multibagger Stock 2022)
20 साल में बना दिया करोड़पति :
जेके लक्ष्मी सीमेंट के शेयर 15 नवंबर 2002 को 6 रुपये के भाव (JK Laxmi Share Price) पर थे जो अब करीब 104 गुना बढ़कर 626.65 रुपये पर पहुंच चुके हैं। इसका मतलब हुआ कि उस समय इसमें लगाए गए एक लाख रुपये अब तक 1.04 करोड़ की पूंजी बन जाती। कम टाइमफ्रेम में भी इसने निवेशकों को शानदार रिटर्न दिया है। पिछले छह महीने में यह 55 फीसदी मजबूत हो चुका है। (Multibagger Stock 2022)
अब आगे क्या है रूझान :
जेके लक्ष्मी सीमेंट का सितंबर तिमाही में स्टैंडएलोन ईबीआईटीडीए अनुमानों के मुताबिक ही सालाना आधार पर 15 फीसदी गिरकर 139 करोड़ रुपये रहा। वहीं बिक्री सालाना आधार पर फ्लैट रही। तेल की कीमतों में बढ़ोतरी के चलते सालाना आधार पर खर्च 22 फीसदी बढ़ गया।
हालांकि बेहतर रियलाइजेशंस और अनुशासित कॉस्ट मैनेजमेंट के चलते आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज ने वित्त वर्ष 2023-वित्त वर्ष 2024 के ईबीआईटीडीए के अनुमान में 9-22 फीसदी की बढ़ोतरी की है। एनालिस्ट्स ने इसमें निवेश के लिए टारगेट प्राइस 630 रुपये से बढ़ाकर 745 रुपये कर दिया है। (Multibagger Stock 2022)