Hyundai Creta : 8 लाख रुपए से भी कम बजट में घर ले आइये एक चमचमाती Hyundai Creta! रोज-रोज नहीं मिलते ऐसे मौके- देखें डिटेल...
Bring home a gleaming Hyundai Creta for less than Rs 8 lakh! Such opportunities are not found everyday- see details...8 लाख रुपए से भी कम बजट में घर ले आइये एक चमचमाती Hyundai Creta! रोज-रोज नहीं मिलते ऐसे मौके- देखें डिटेल...




Used Hyundai Creta:
नया भारत डेस्क : हुंडई क्रेटा एक पॉपुलर एसयूवी है और अपने सेगमेंट में सबसे ज्यादा बिकने वाली एसयूवी भी है. इसकी शुरुआती कीमत 10.44 लाख रुपये है, जो 18.24 लाख रुपये तक जाती है. अगर कोई व्यक्ति पुरानी हुंडई क्रेटा खरीदना चाहता है तो उसके लिए बाजार में बहुत सारे ऑप्शन उपलब्ध हैं, जो कम कीमत पर खरीदे जा सकते हैं.(Hyundai Creta)
हमने जब इंटरनेट पर तलाश की तो हमें कई पुरानी हुंडई क्रेटा कारें मिलीं, जिनकी कीमत लगभग 8 लाख रुपये है. यह कारें कभी भी बिक सकती हैं, अगर आपसे पहले किसी और से खरीद ली तो आपके पास इन्हें खरीदने का मौका नहीं बचेगा. हमने इन कारों को कार्स24 की वेबसाइट पर 16 जनवरी 2023 को देखा है, चलिए आपको इनके बारे में बताते हैं. (Hyundai Creta)
2016 Hyundai Creta 1.6 S
यहां लिस्टेड 2016 Hyundai Creta 1.6 S MANUAL के लिए 7,95,000 रुपये मांगे जा रहे हैं. यह सेकेंड ओनर कार सिर्फ 19,798 किलोमीटर चली हुई है. इस पेट्रोल इंजन कार का नंबर DL-1C से शुरू होता है. यह बिक्री के लिए दिल्ली में उपलब्ध है. (Hyundai Creta)
2015 Hyundai Creta 1.6 S
यहां लिस्टेड एक अन्य 2015 Hyundai Creta 1.6 S MANUAL के लिए 8,22,000 रुपये मांगे जा रहे हैं. यह फर्स्ट ओनर कार सिर्फ 27,923 किलोमीटर चली हुई है. इस पेट्रोल इंजन कार का नंबर UP-32 से शुरू होता है. यह भी बिक्री के लिए दिल्ली में उपलब्ध है. (Hyundai Creta)
2018 Creta 1.6 E + VTVT Manual
यहां लिस्टेड एक अन्य 2018 Hyundai Creta 1.6 E + VTVT MANUAL के लिए 8,71,000 रुपये मांगे जा रहे हैं. यह फर्स्ट ओनर कार 64,849 किलोमीटर चली हुई है. इस पेट्रोल इंजन कार का नंबर DL-5C से शुरू होता है. बिक्री के लिए यह भी दिल्ली में उपलब्ध है. (Hyundai Creta)
2018 Hyundai Creta 1.6 E + VTVT Manual
यहां एक अन्य 2018 Hyundai Creta 1.6 E + VTVT MANUAL भी लिस्टेड है, जिसके लिए 7,90,000 रुपये मांगे जा रहे हैं. यह फर्स्ट ओनर कार 80,985 किलोमीटर चली हुई है. इस पेट्रोल इंजन कार का नंबर UP-14 से शुरू होता है. (Hyundai Creta)