SBI Home Loan: अब हर किसी का घर बनाने का सपना होगा पूरा, ये बैंक दे रहा है सबसे सस्ता लोन, यहाँ जाने पूरी प्रोसेस...

SBI Home Loan: Now everyone's dream of building a house will be fulfilled, this bank is giving the cheapest loan, know the whole process here... SBI Home Loan: अब हर किसी का घर बनाने का सपना होगा पूरा, ये बैंक दे रहा है सबसे सस्ता लोन, यहाँ जाने पूरी प्रोसेस...

SBI Home Loan: अब हर किसी का घर बनाने का सपना होगा पूरा, ये बैंक दे रहा है सबसे सस्ता लोन, यहाँ जाने पूरी प्रोसेस...
SBI Home Loan: अब हर किसी का घर बनाने का सपना होगा पूरा, ये बैंक दे रहा है सबसे सस्ता लोन, यहाँ जाने पूरी प्रोसेस...

SBI Home Loan Rates:

 

नया भारत डेस्क : यदि आप भी अपने सपनों का घर बनाने की सोच रहे हैं तो आपका यह सपना पूरा हो सकता है. सार्वजनिक क्षेत्र के सबसे बड़े ऋणदाता, भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने ‘अभियान दर’ के नाम से एक नया कार्यक्रम जारी किया है। इसके तहत होम लोन (Home Loan) की ब्याज दरों पर 30 से 40 बीपीएस तक की छूट दी जा रही है। वहीं, नए ऑफर के तहत ब्याज दर को 8.60 प्रतिशत रखा गया है। ग्राहक इस ऑफर का लाभ 31 मार्च तक उठा सकते हैं। (SBI Home Loan Rates)

क्रेडिट स्कोर के आधार पर मिलेगी छूट

एसबीआई की होम लोन दरें क्रेडिट स्कोर के आधार पर अलग-अलग होती हैं। सबसे ज्यादा छूट पाने के लिए 700 से 800 या इससे अधिक क्रेडिट स्कोर होना जरूरी है। 800 से अधिक या उसके बराबर सिबिल स्कोर पर 8.90% की सामान्य दरें ऑफर की जा रही हैं। दूसरी तरफ, 700 से 750 तक के क्रेडिट स्कोर पर सामान्य दरें 8.60% और 8.70% हैं, जिसमें 40 बीपीएस रियायत की पेशकश की गई है। (SBI Home Loan Rates)

कम सिबिल स्कोर वाले के लिए भी छूट

SBI अच्छे स्कोर वाले ग्राहकों के अलावा, एनटीसी / नो सिबिल / -1 स्कोर वाले उधारकर्ताओं को भी 30 बीपीएस की रियायत दे रही है। इन्हें 8.80% की होम लोन दरें भी ऑफर की जा रही हैं, जबकि सामान्य दरें 9.10% हैं। (SBI Home Loan Rates)

रियायत में शामिल हैं ये चीजें

इन ब्याज दरों में छूट मिलने के अलावा इनमें अलग से किसी भी रियायत को शामिल नहीं किया गया है। महिला उधारकर्ताओं को मिलने वाली 5 बीपीएस रियायत और आपोन घर योजना के लिए उपलब्ध 5 बीपीएस रियायत को इसी ऑफर में शामिल किया गया है। (SBI Home Loan Rates)