IAS को संविदा नौकरीः राज्य सरकार ने जारी किया आदेश... रिटायर्ड आईएएस को मिली संविदा नियुक्ति... देखें आदेश....
Contract job to IAS, State government issued order, Retired IAS got contract appointment, View order




रायपुर। रिटायर्ड IAS निरंजन दास को संविदा नियुक्ति दी गई है। छत्तीसगढ़ शासन के सामान्य प्रशासन विभाग ने आदेश जारी किया है। राज्य शासन एतद्द्वारा छत्तीसगढ़ सिविल सेवा (संविदा नियुक्ति) नियम, 2012 के नियम 4 ( 2 ) एवं 5 ( 2 ) के तहत् निरंजन दास (सेवानिवृत्त भा.प्र. से.) को, उनके कार्यभार ग्रहण करने के दिनांक से 01 वर्ष के लिए सचिव (असंवर्गीय), इलेक्ट्रानिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी विभाग के पद पर संविदा पर नियुक्त करता है। निरंजन दास की संविदा नियुक्ति की शर्तें छत्तीसगढ़ सिविल सेवा (संविदा नियुक्ति ) नियम, 2012 के प्रावधानों एवं शर्तों के अनुसार रहेगी। देखें आदेश.....