Giant Dangerous Python : पहले गाडी को लपेटा फिर, आदमी को जिन्दा निगलने लगा विशालकाय खतरनाक अजगर, नज़ारा देख सन्न रह गये लोग- देखें वीडियो...

Azgar Ka Video: First wrapped the car, then started swallowing the man alive, a giant dangerous python, people were stunned to see the sight - watch the video... Azgar Ka Video: पहले गाडी को लपेटा फिर, आदमी को जिन्दा निगलने लगा विशालकाय खतरनाक अजगर, नज़ारा देख सन्न रह गये लोग- देखें वीडियो...

Giant Dangerous Python : पहले गाडी को लपेटा फिर, आदमी को जिन्दा निगलने लगा विशालकाय खतरनाक अजगर, नज़ारा देख सन्न रह गये लोग- देखें वीडियो...
Giant Dangerous Python : पहले गाडी को लपेटा फिर, आदमी को जिन्दा निगलने लगा विशालकाय खतरनाक अजगर, नज़ारा देख सन्न रह गये लोग- देखें वीडियो...

Azgar Ka Video:

 

नया भारत डेस्क : सोशल मीडिया पर हर रोज़ कई तरह के वीडियो शेयर किये जाते है इनमे से कई वीडियो हमें खूब हँसाते है तो कई को देख हम अपनी आँखों पर भरोसा नहीं कर पाते है. ठीक इसी तरह का एक नजारा अभी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसे देखने के बाद हर कोई चौंका हुआ है. यह वीडियो है एक विशालकाय अजगर का, जिसने पूरी गाड़ी को ही अपने शिकंजे में ले लिया है और एक शख्स को निगलने की कोशिश में भी लगा है. इसमें देख सकते हैं कि किस तरह शख्स को अजगर से बचाने के लिए कई और लोग भी मौके पर आ चुके हैं. (Giant Dangerous Python)

गाड़ी से लिपट गया अजगर

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में देख सकते हैं कि जंगल में एक गाड़ी खड़ी है और उस पर एक विशालकाय अजगर लिपटा हुआ है. उसने अपने मुंह में एक शख्स को भी दबोचकर रखा हुआ है और धीरे-धीरे उसे निगलने की कोशिश में लगा है. शख्स के कुछ दोस्त उसका पैर पकड़कर उसे अजगर के मुंह से बाहर खींच रहे हैं. (Giant Dangerous Python)

यहां देखिए विशालकाय अजगर का वीडियो-