Bride Groom Video: स्टेज पर जयमाला होते ही नाचने लगी दुल्हन, तभी हुआ कुछ ऐसा खुद को हंसने से नहीं रोक पाया दूल्हा- देखें मजेदार वीडियो...

Bride Groom Video: The bride started dancing as soon as Jaimala was on the stage, only then something happened, the groom could not stop himself from laughing – watch the funny video… Bride Groom Video: स्टेज पर जयमाला होते ही नाचने लगी दुल्हन, तभी हुआ कुछ ऐसा खुद को हंसने से नहीं रोक पाया दूल्हा- देखें मजेदार वीडियो...

Bride Groom Video: स्टेज पर जयमाला होते ही नाचने लगी दुल्हन, तभी हुआ कुछ ऐसा खुद को हंसने से नहीं रोक पाया दूल्हा- देखें मजेदार वीडियो...
Bride Groom Video: स्टेज पर जयमाला होते ही नाचने लगी दुल्हन, तभी हुआ कुछ ऐसा खुद को हंसने से नहीं रोक पाया दूल्हा- देखें मजेदार वीडियो...

Bride Groom Video :

 

नया भारत डेस्क : शादी ब्याह में हमेशा कुछ-न-कुछ अलग देखने को मिलता है. इनमें कभी दूल्हा-दुल्हन अपने रोमांटिक अंदाज से सुर्खियां बटोरते हैं तो कभी स्टेज पर खूबसूरत डांस से लोगों को ध्यान खींचते हैं. अभी फिर से एक दूल्हा-दुल्हन से ही जुड़ा वीडियो सामने आया है जिसमें देखा जा सकता है कि शादी वाले दिन ही दुल्हन स्टेज पर डांस शुरू कर देती है. दूल्हा मौके पर सिर्फ टकटकी लगाकर उसे देखता रह जाता है. वीडियो सोशल मीडिया के अलग-अलह प्लेफॉर्म पर वायरल हो रहा है. (Bride Groom Viral News)

दुल्हन के डांस से चौंका दूल्हा

वायरल वीडियो देख मालूम होता है जैसे कुछ देर पहले ही जयमाला का कार्यक्रम संपन्न हुआ है. कुछ देर बाद ही म्यूजिक बजाकर दूल्हा-दुल्हन के नाते रिश्तेदार डांस शुरू कर देते हैं. दुल्हन भी यहां खुद को रोक नहीं पाती है और कुर्सी से उठकर ताबड़तोड़ डांस करने लगती है. दूल्हा पहले तो उसे देख चौंक जाता है. (Bride Groom Viral News)

यहां देखिए वीडियो-