Shocking Video Viral News : शख्स ने मोबाइल को बीच से काटकर कर दिए दो टुकड़े, मगर जैसे ही दबाया बटन, दिखा कुछ ऐसा... अपनी आँखों पर नहीं होगा भरोसा- देखें वीडियो...

Shocking Video Viral News: The person cut the mobile from the middle and cut it into two pieces, but as soon as he pressed the button, he saw something like this... You will not believe your eyes- watch the video... Shocking Video Viral News : शख्स ने मोबाइल को बीच से काटकर कर दिए दो टुकड़े, मगर जैसे ही दबाया बटन, दिखा कुछ ऐसा... अपनी आँखों पर नहीं होगा भरोसा- देखें वीडियो...

Shocking Video Viral News : शख्स ने मोबाइल को बीच से काटकर कर दिए दो टुकड़े, मगर जैसे ही दबाया बटन, दिखा कुछ ऐसा... अपनी आँखों पर नहीं होगा भरोसा- देखें वीडियो...
Shocking Video Viral News : शख्स ने मोबाइल को बीच से काटकर कर दिए दो टुकड़े, मगर जैसे ही दबाया बटन, दिखा कुछ ऐसा... अपनी आँखों पर नहीं होगा भरोसा- देखें वीडियो...

Shocking Video Viral News : 

 

नया भारत डेस्क : एक हैरान करने वाला वीडियो अभी इन्टरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में ऐसा कुछ नजर आता है कि आंखों पर सहज भरोसा करना मुश्किल होता है. दरअसल इसमें किसी शख्स ने एक मोबाइल को मशीन से काटकर दो टुकड़े कर दिए. हैरानी होगी जब दो टुकड़े हो चुके मोबाइल का बटन दबाया गया तो ये दोबारा ऑन हो गया. इसकी स्क्रीन दोबारा पहले जैसे ही नजर आने लगी. हिलाकर रख देने वाला ये वीडियो अलग-अलग प्लेटफॉर्म पर छाया हुआ है और इसपर नेटिजन भी जमकर कमेंट कर रहे हैं. (Shocking Video Viral News)

मोबाइल के कर दिए दो टुकड़े

सामने आए कुछ सेकंड के वीडियो में देख सकते हैं कि शख्स के हाथ में जियो का कीपैड वाला मोबाइल है. मालूम होता है कि शख्स ने ठीक मोबाइल को बीच से काटने का प्लान बनाया. इसके लिए उसने सबसे पहले एक कागज को मशीन से काटा और उसके ठीक बाद मोबाइल को मशीन के सामने रख दिया. अब शख्स धीरे-धीरे मोबाइल को कि काटना शुरू कर दिया. कुछ ही सेकंड में मोबाइल के दो टुकड़े हो गए. (Shocking Video Viral News)

बटन दबाते ही ऑन हुआ मोबाइल

फ्रेम में अब जो कुछ नजर आता है किसी को भी हिलाने के लिए काफी है. इसमें देख सकते हैं कि मोबाइल के दो टुकड़े करने के बाद शख्स ने इसे अलग-अलग दूरी पर रख दिया. मगर शख्स ने जैसे ही लाल बटन दबाया तो पता चला कि मोबाइल बिल्कुल ठीक है. (Shocking Video Viral News)

यहाँ देखें वीडियो-