Viral Video Today: पत्नी को बुलेट पर बैठाकर किया ऐसा खतरनाक स्टंट, लोग बोले- बेचारी का चेहरा तो देखो- देखें यह वीडियो...
Viral Video Today: Such a dangerous stunt was done by making the wife sit on the bullet, people said - look at the poor woman's face - watch this video... Viral Video Today: पत्नी को बुलेट पर बैठाकर किया ऐसा खतरनाक स्टंट, लोग बोले- बेचारी का चेहरा तो देखो- देखें यह वीडियो...
Viral Video Today:
नया भारत डेस्क : आजकल लोग बाइक (Bike Video) पर सवारी कम और स्टंट ज्यादा करने लगे हैं इसीलिए आए दिन एक्सीडेंट भी ज्यादा हो रहे हैं लोग अपनी हरकतों से बाज नहीं आते. दुनियाभर में बहुत से लोगों को स्टंट करने का खूब शौक होता है. कोई बाइस से स्टंट शुरू कर देता है तो कोई कार पर ही कलाबाजियां दिखाने लगता है. हैरानी की बात तब होती है जब कोई अपनी जान की परवाह ना करते हुए ऐसे करता है. अभी जो वीडियो सामने आया है वो एक पति-पत्नी से जुड़ा है. शख्स अपनी पत्नी को बाइक पर बैठाकर सड़क पर स्टंट करना शुरू कर देता है. फ्रेम में जो आगे का नजारा दिखा उसे देख कोई भी चौंक सकता है.
बाइक पर खतरनाक स्टंट
वायरल हो रहे इस वीडियो में देखा जा सकता है कि किस तरह एक शख्स अपनी पत्नी को पहले बुलेट पर बैठाता है और कहीं जाने लगता है. अचानक से उसके मन में कुछ आता है और वो बाइक पर स्टंट करना शुरू कर देता है. देखते ही देखते वो बाइक पर पूरी तरह से खड़ा हो जाता है.
यहां देखें स्टंट का वीडियो
Sandeep Kumar
