Social Media Viral News : राजकुमारी की तरह तैयार होने के मिलते हैं पैसे, इस महिला की एक घंटे की कमाई जान उड़ जायेंगे होश, देखें तस्वीरें...
Social Media Viral News: You get paid for dressing up like a princess, this woman's earnings per hour will blow your mind, see pictures... Social Media Viral News : राजकुमारी की तरह तैयार होने के मिलते हैं पैसे, इस महिला की एक घंटे की कमाई जान उड़ जायेंगे होश, देखें तस्वीरें...




Social Media Viral News :
नया भारत डेस्क : आज के समय मे एक से बढ़कर एक अजीबोगरीब नौकरियां मौजूद है. जिसको करने के बदले आपको अच्छी खासी सैलरी मिलती है. यही कारण है कि जब कभी इस तरह की कोई नौकरी चर्चा में आती है तो वह फौरन वायरल हो जाती है. अब इसी तरह की नौकरी सुर्खियों में है, जहां सिर्फ आपको परियों की तरह तैयार होना है और इसके बदले आपको लाखों रुपए मिलेंगे. (Social Media Viral News)
हम सभी को बचपन से ही कोई ना कोई कार्टून का किरदार पसंद होता है और हर कोई अपने मनपसंद कार्टून किरदारों की तरह तैयार होना चाहते हैं. ऐसा ही कुछ क्रेज लॉस एंजेलिसकी 27 वर्षीय माया ब्राउन के अंदर भी है, तभी तो उसने अपने इस क्रेज को काम में तब्दिल कर लिया और आज के समय में वो इससे अच्छा-खासा पैसा कमा रही है. डेली स्टार न्यूज वेबसाइट की रिपोर्ट के अनुसार उसे बचपन से ही डिज्नी के किरदारों से प्रेम था, आलम तो ऐसा है कि जब हाई स्कूल में थीं, तब वो यही सोचती थीं कि कभी वो प्रोफेशनल प्रिंसेज बन जाएं. स्कूल में फैंसी ड्रेस कंप्टीशन के दौरान वो प्रिंसेज की ही तरह तैयार होकर जाया करती थीं. (Social Media Viral News)
यहाँ देखें तस्वीरें-
आखिर कितनी है कमाई?
अब उसने अपने इसी शौक पैशन में तब्दील कर लिया है, फरवरी 2022 में माया ऐसी नौकरी करने लगीं, जहां उन्हें राजकुमारियों की तरह तैयार होना पड़ता है और परी बनकर बच्चों की पार्टियों में जाकर उनका मनोरंजन करना पड़ता है. अपने इस काम के लिए वो कभी अलादिन कार्टून की जैसमीन बन जाती हैं, तो कभी मोआना का रूप ले लेती हैं. अपने इस काम के लिए तकरीबन एक घंटे लगते हैं तैयार होने में, तब कहीं वो जाकर परियों जैसी लगती है. (Social Media Viral News)
अब आपके मन में ये सवाल उठ रहा होगा कि आखिर वो अपने इस काम से कितने पैसे कमा लेती है? रिपोर्ट के मुताबिक वो 1 घंटे में 8 हजार रुपये से ज्यादा की कमाई कर लेती हैं. वो एक दिन में दो पार्टियों में शामिल हो जाती हैं. माया कहती है कि अपने इस काम में वो बच्चों के साथ वक्त बिताती है और उनके साथ खेलती है. मीडिया से बात करते हुए माया ने कहा कि ये अनुभव बेहद खास है क्योंकि उन्हें वो बच्चे भी देख लेते हैं, जो डिज्नीलैंड नहीं जा पाते. (Social Media Viral News)