मशहूर मॉडल की हत्या: पूर्व पति ने शव के टुकड़े किए... फ्रिज से मिला कटा पैर... बॉडी पार्ट्स फ्रिज-सूप के बर्तन में मिले... नहीं मिला धड़ और हाथ......
Famous Model Murder, ex-husband dismembered dead body, body parts found in fridge-soup pot




Famous Model Murder, ex-husband dismembered dead body, body parts found in fridge-soup pot
नयाभारत डेस्क। मशहूर मॉडल की बेरहमी से हत्या कर दी गई. हांगकांग की मॉडल एबी चोई की बेरहमी से हत्या कर उसके कई टुकडे किए गए. फ्रिज से मॉडल के शव के हिस्से मिले हैं. लेकिन पीड़िता का सिर, धड़ और हाथ नहीं मिला. पुलिस ने मॉडल के पूर्व पति को गिरफ्तार किया. फ्रिज से मॉडल के शव के टुकड़े मिलने के मामले में पुलिस ने उसके पूर्व पति के परिजन के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया गया.
हांगकांग के ताई पो में एक गांव के एक मकान में रखे फ्रिज से मॉडल के शव के हिस्से बरामद किए. हांगकांग की मॉडल एबी चोई की हत्या के मामले में उसके पूर्व ससुर और ससुर के बड़े भाई पर हत्या का आरोप लगाया है, जबकि उसकी पूर्व सास पर न्यायिक प्रक्रिया में बाधा पैदा करने का आरोप लगाया गया है. मकान से मीट ग्राइंडर, आरी, रेनकोट, दस्ताने और मास्क भी बरामद किए गए.
पुलिस को फ्रिज में एक महिला के कटे हुए पैर और मकान से एबी चोई का पहचान पत्र, क्रेडिट कार्ड और अन्य सामान मिला. सूप के बर्तनों में ह्यूमन टिशू भी बरामद किए. 28 साल की एबी 22 फरवरी से लापता थी. पूर्व पति ने उनकी हत्या करने के बाद शरीर के टुकड़े कर दिए. एबी का उनके पूर्व पति और उसके परिवार (In-laws family) के साथ 100 मिलियन हांगकांग डॉलर (£ 10.7m) की संपत्ति पर वित्तीय विवाद था. जिसे हाल ही में एबी ने बेचने की योजना बनाई थी.
एबी चोई हांगकांग की मशहूर मॉडल थी. एबी के इंस्टाग्राम पर 90000 फॉलोवर्स हैं. पुलिस सुपरिटेंडेंट एलन चुंग ने बताया कि घर में घुसते ही लग गया था कि इस जगह पर क्राइम हुआ था. पुलिस ने बताया कि घर के सूप के बर्तन में मानव अंग मिले. पुलिस ने बताया कि घर की दीवारें कपड़ों से ढकी हुई थीं, ताकि दीवार पर खून के निशान न पड़ें और वहां फेस शिल्ड, रेनकोट, ग्लव्ज भी मिले.