Bhojpuri: Monalisa की हॉट जवानी पर फिदा हुए Pawan Singh, रोमांस देख ऑनस्क्रीन पति Nirahua हुए बेचैन - देखे विडियो...
Bhojpuri: Pawan Singh was infatuated with Monalisa's hot youth, onscreen husband Nirahua became restless after seeing the romance - watch video... Bhojpuri: Monalisa की हॉट जवानी पर फिदा हुए Pawan Singh, रोमांस देख ऑनस्क्रीन पति Nirahua हुए बेचैन - देखे विडियो...




Bhojpuri song :
नया भारत डेस्क : सोशल मीडिया पर इन दिनों मोनालिसा का भोजपुरी गाना खूब देखा और पसंद किया जा रहा है. Bhojpuri जगत की जानी मानी एक्ट्रेस मोनालिसा को कौन नहीं जनता? हर कोई उनकी अदाओं के दीवाने है. अब भे ही मोनालिसा फिल्मों में कम दिखाई दे रही हो लेकिन आज भी उन्होंने अपने हुसन के जाल में यूजर्स को फंसा रखा है. उनके कई भोजपुरी गाने इंटरनेट पर जमकर जाम लगाया हुआ है. भोजपुरी गानों पर उनके स्टेप हर दम छाए रहते हैं. (Bhojpuri song)
फिर धमाल मचा रही मोनालिसा
इन दिनों सोशल मीडिया पर मोनालिसा के एक गाने ने धमाल मचाया हुआ है. इसे गाने को देखकर हर कोई रोमांटिक हुए जा रहा है. वहीं ये गाना भोजपुरी फिल्म कर्तव्य का चोलिया में रसमलाई है, जिसकों यूजर्स काफी पसंद कर रहे हैं और देख रहे हैं. मोनालिसा और पवन सिंह का इस गाने में गरमागरम रोमांस देखने को मिल रहा है. वीडियो में देखा जा सकता है कैसे मोनालिसा ब्लाउज पेटीकोट पहन पवन सिंह को रिझाती हुई दिख रही हैं. (Bhojpuri song)