Dulha Dulhan Ka Video: 20 की दुल्हन देख खुश हो गया 70 साल का बुजुर्ग दूल्हा, अगले सेकेंड जो दिखा सोच नहीं सकते आप- देखें वीडियो....
Dulha Dulhan Ka Video: 70 year old groom becomes happy after seeing 20 year old bride, you can't imagine what happens in the next second - watch video.... Dulha Dulhan Ka Video: 20 की दुल्हन देख खुश हो गया 70 साल का बुजुर्ग दूल्हा, अगले सेकेंड जो दिखा सोच नहीं सकते आप- देखें वीडियो....




Dulha Dulhan Ka Video :
नया भारत डेस्क : शादी से जुड़े एक से एक वीडियो सोशल मीडिया पर अपलोड किए जाते हैं. कभी दूल्हा-दुल्हन का शानदार अंदाज मेहमानों का भी दिल जीत लेता है तो कभी उनका उखड़ा मन सारा माहौल खराब कर देता है. कई बार तो दूल्हा-दुल्हन में स्टेज पर फाइट होती भी दिखी है. इतना ही नहीं ये भी देखने को मिला है जब बुजुर्ग दूल्हे को कोई 20-25 साल की दुल्हन मिल गई हो. (Dulha Dulhan Ka Video)
बुजुर्ग दूल्हे की शादी
ध्यान खींच रहे इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि किस तरह एक बुजुर्ग हाथों में माला लिए खड़ा है. उसके सामने एक 20 साल की लड़की भी और उसने भी हाथों में जयमाला लिया हुआ है. मालूम होता है कि दोनों शादी कर रहे हैं. देखते ही देखते दोनों एक दूसरे को जयमाला पहना देते हैं. दोनों कई बार माले को एक दूसरे से बदलते हैं. (Dulha Dulhan Ka Video)
इंस्टाग्राम पर देखें वीडियो: