Aishwarya Rai's lookalike: हूबहू बॉलीवुड एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय की हमशकल है ये लड़की, अदाएं देख फैन्स के भी छुते पसीने- देखें विडियो...

Aishwarya Rai's lookalike: This girl is exactly lookalike of Bollywood actress Aishwarya Rai, even the fans are sweating after seeing her style - watch video... Aishwarya Rai's lookalike: हूबहू बॉलीवुड एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय की हमशकल है ये लड़की, अदाएं देख फैन्स के भी छुते पसीने- देखें विडियो...

Aishwarya Rai's lookalike: हूबहू बॉलीवुड एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय की हमशकल है ये लड़की, अदाएं देख फैन्स के भी छुते पसीने- देखें विडियो...
Aishwarya Rai's lookalike: हूबहू बॉलीवुड एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय की हमशकल है ये लड़की, अदाएं देख फैन्स के भी छुते पसीने- देखें विडियो...

Aishwarya Rai's lookalike :

 

नया भारत डेस्क : आए दिन ऐश्वर्या राय की हमशक्ल की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल होती रहती हैं. इनमें काफी हद तक वे एक्ट्रेस की तरह दिखाई भी पड़ती हैं. कुछ के नैन नक्शे उनसे मिलते हैं तो कुछ इस तरह का एक्सप्रेशन देती हैं जिससे वे ऐश्वर्या राय जैसी लग सकें. फिलहाल ऐश्वर्या राय जैसी दिखने वाली एक लड़की का वीडियो सामने आया है जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. हालांकि, नेटिजन्स ने लड़की का चालाकी भी पकड़ ली है और खूब रिएक्शन भी दे रहे हैं. (Aishwarya Rai's lookalike)

ऐश्वर्या राय की तरह दिखती लड़की

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक लड़की हूबहू बॉलीवुड एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय की तरह नजर आ रही है. उसने इस तरह के एक्सप्रेशन बनाए हैं जिसे देख किसी के लिए कहना मुश्किल है कि ये ऐश्वर्या राय नहीं है. शुरुआती दिनों में जिस तरह ऐश्वर्या नजर आती थीं और जैसा हाव-भाव अपने चेहरे पर रखती थीं ठीक वैसा ही लड़की ने कॉपी किया है और काफी हद तक सफल भी रही हैं. हालांकि, यूजर्स का कहना है कि लड़की ने किसी फिल्टर का प्रयोग करके ऐश्वर्या राय जैसी दिखने की कोशिश की है. (Aishwarya Rai's lookalike)

इंस्टाग्राम पर देखिए इस वीडियो को-