Thief Viral News : नहीं देखा होगा कभी ऐसा मुर्गी चोर! मुर्गा दिखाकर ही चुरा ली मुर्गी, तरीका देख हिल जायेंगे आप, देखें विडियो...
Thief Viral News: Never seen such a chicken thief! The hen was stolen by showing the cock, you will be shocked to see the method, watch the video... Thief Viral News : नहीं देखा होगा कभी ऐसा मुर्गी चोर! मुर्गा दिखाकर ही चुरा ली मुर्गी, तरीका देख हिल जायेंगे आप, देखें विडियो...




Thief Viral News :
नया भारत डेस्क : सोशल मीडिया पर कुछ चोरी की घटनाएं ऐसी होती हैं जिन्हें देख हर कोई सिर पकड़ लेता है. अभी इसी तरह का एक वीडियो सामने आया है. इसमें देख सकते हैं कि किस तरह बाइक पर दो चोर आते हैं और फुर्ती से मुर्गी चुराकर निकल जाते हैं. दोनों ने इतनी तेजी में इस चोरी की घटना को अंजाम दिया जिसे देख हर कोई चौंक गया. वीडियो भी सोशल मीडिया के अलग-अलग प्लेटफॉर्म पर वायरल होने लगे हैं. (Thief Viral News)
शख्स ने चुराई मुर्गी
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में देख सकते हैं कि किस तरह दो लोग स्कूटी पर सवार होकर आते हैं. पीछे वाली सीट पर बैठे शख्स के हाथ में एक मुर्गा नजर आ रहा है. दोनों अचानक सड़क किनारे स्कूटी को रोकते हैं और पीछे बैठा शख्स नीचे उतरता है. उसने मुर्गा दिखाकर तुरंत मुर्गी को पास बुला लिया और वो जैसे ही आई उठाकर चलता बना. इस तरह दोनों ने बिजली की गति से मुर्गी को चुरा लिया. मालूम होता है दोनों को पहले से ही उस जगह के बारे में पता था मुर्गियां किस घर में मौजूद है. वीडियो पोस्ट होते ही यह वायरल होने लगा है. (Thief Viral News)
देखें वीडियो-