Python and Komodo Dragon Fight : कोमोडो ड्रैगन और अजगर के बीच भयंकर लड़ाई, जिंदा निगलने लगे दोनों, फिर जो हुआ....- देखें रोंगटे खड़े कर देने वाला वीडियो...
Python and Komodo Dragon Fight: Fierce fight between Komodo dragon and python, both started swallowing alive, then what happened....- Watch the hair-raising video... Python and Komodo Dragon Fight : कोमोडो ड्रैगन और अजगर के बीच भयंकर लड़ाई, जिंदा निगलने लगे दोनों, फिर जो हुआ....- देखें रोंगटे खड़े कर देने वाला वीडियो...




Python and Komodo Dragon Fight :
नया भारत डेस्क : कहते हैं अजगर के सामने गलती से कोई शिकार आ जाए तो उसका बचना बहुत मुश्किल होता है. ठीक इसी तरह बड़ी छिपकली यानी कोमोडो ड्रैगन का नाम भी जंगल के सबसे खतरनाक शिकारियों में शामिल हैं. ये बड़े से बड़ा जानवर जिंदा निगल जाता है. (Python and Komodo Dragon Fight)
अजगर और कोमोडो ड्रैगन ने किया हमला
मगर क्या हो जब जंगल के ये सबसे ताकतवर शिकारी आमने-सामने पड़ जाएं? अभी एक ऐसा ही चौंकाने वाला वीडियो सामने आया है. इसमें देखेंगे कि खतरनाक अजगर शिकार की तलाश में था कि तभी उसका सामना कोमोडो ड्रैगन से हो गया. इधर कोमोडो ड्रैगन भी भूखा था. उसने अजगर को देखते ही तुरंत हमला कर दिया. फ्रेम में इसके बाद जो कुछ हुआ किसी को भी हिला देगा. (Python and Komodo Dragon Fight)
सामने आए कुछ सेकंड के वीडियो में देखा जा सकता है कि सामने पड़ते ही दोनों शिकारियों ने एक-दूसरे पर हमला कर दिया. अजगर ने फुर्ती दिखाते हुए ड्रैगन को अपने शरीर से लपेटना शुरू कर दिया. मानो अब वो आसानी से उसे काबू कर निगल लेगा. मगर इससे पहले वो अपना शिकार निगल पाता है कोमोडो ड्रैगन बेकाबू हो गया. उसने तुरंत प्रतिक्रिया देते हुए जवाबी हमला कर दिया. हमला इतन खतरनाक था कि अजगर भी कुछ समझ नहीं पाया. (Python and Komodo Dragon Fight)
अजगर को चबाने लगे कोमोडो ड्रैगन
देख सकते हैं कि कोमोडो ड्रैगन ने अजगर का पिछला हिस्सा अपने मुंह में दबोचा और चबाना शुरू कर दिया. इधर अजगर ने फिर ताकत दिखाई और ड्रैगन के मुंह पर हमला कर दिया. फ्रेम में ये एक ऐसा नजारा है कि जो सचमुच बहुत चौंकाने वाला है. दोनों शिकारियों के बीच काफी देर तक जंग चली मगर आखिर में जीत किसी की नहीं हुई. (Python and Komodo Dragon Fight)
देखें वीडियो-