बम की तरह फटा स्मार्टफोन: मोबाइल चार्ज पर लगाकर गेम खेल रहा था बच्चा... स्मार्टफोन हुआ ब्लास्ट... आंख खराब... हाथ की उंगली कटी... फट जाएगा आपका भी मोबाइल अगर की ये गलतियां.....
Smartphone Blast, Smartphone explodes like bomb, child was playing game by putting it on mobile charge, Smartphone blasted, Eye damage, Hand finger cut, Your mobile will also explode if you make these mistakes




Smartphone Blast
रायपुर. मोबाइल फोन चार्ज पर लगाकर बच्चा गेम खेल रहा था. उसी दौरान मोबाइल फट गया. गंभीर हादसे के कारण एक आंख की रोशनी ही बचायी जा सकी. सीने, पेट, चेहरे और दाहिने हाथ में कई चोटे आई. एक हाथ की कुछ उंगलियां ब्लास्ट में कट चुकी. स्मार्टफोन में विस्फोट होना कोई बड़ी बात नहीं है. चाहे फोन कितने भी प्रीमियम क्यों न हो फोन में कुछ गलतियों के चलते आग लग सकती है या फिर फोन एक्सप्लोड हो सकता है. मरीज सीतापुर सरगुजा का रहने वाला है. (Smartphone Blast)
कई बार ये मैन्यूफैक्चर की गलती होती है तो कई बार इसमें हमारी भी गलती होती है. घटना उस समय घटी जब 11 वर्षीय आयुष खेस 2 घंटे से ज्यादा समय तक फोन पर गेम खेल रहा था और और फोन चार्ज हो रहा था. मोबाइल खराब हो गया था. उसको पिता ने खेलने के लिए दे दिया था. मोबाइल पहले स्थानीय बाजार से खरीदा था. 11 वर्षीय आयुष खेस को उसके माता- पिता स्मार्टफोन विस्फोट के बाद डाॅ. भीमराव अम्बेडकर स्मृति चिकित्सालय के नेत्र रोग विभाग में लेकर आए. (Smartphone Blast)
स्मार्टफोन या मोबाइल का ब्लास्ट इतना ज्यादा ख़तरनाक रहा कि आंख की कॉर्निया की चोट को ऑपरेशन पश्चात ठीक किया गया. परंतु गंभीर आंतरिक चोट के कारण एक आंख की रोशनी आ पाना अब बहुत मुश्किल है. स्मार्टफोन/ मोबाइल के फटने से गंभीर रूप से घायल 11 वर्षीय मरीज आयुष खेस के आंखों के कॉर्निया में आयी चोट को पंडित जवाहरलाल नेहरू स्मृति चिकित्सा महाविद्यालय-डाॅ. भीमराव अम्बेडकर स्मृति चिकित्सालय स्थित नेत्र रोग विभाग में डाॅ. संतोष सिंह पटेल के नेतृत्व में त्वरित ऑपरेशन करते हुए डाॅ. रेशु मल्होत्रा, डाॅ. सुशील, डाॅ. मोनिका, डाॅ. वैभव, डाॅ. साधना, डाॅ. अंशु एवं डाॅ. मधु ने ठीक किया. (Smartphone Blast)
स्मार्टफोन के फटने या आग लगने का मुख्य कारण स्मार्टफोन का अत्यधिक गर्म होना है. ऐसे कई कारण हैं जिनकी वजह से स्मार्टफोन ज्यादा गरम हो सकते है. अत्यधिक गेमिंग और बहु कार्यण (मल्टीटास्किंग) के बाद स्मार्टफोन गर्म हो सकते हैं. बचाव के लिए शारीरिक नुकसान से बचने के लिए फ़ोन केस का उपयोग करना. अत्यधिक बाहरी तापमान से बचना. फ़ोन को उस स्थान पर चार्ज करना जहाँ से आप दूर हो. बैटरी अच्छी हो हमेंशा चेक करें फूलने पे तत्काल बदल देवें. अपने फ़ोन को हमेशा 30-80 प्रतिशत बैटरी जीवन (बैटरी लाइफ) के बीच चार्ज करना. कंपनी द्वारा अनुशंसित चार्जर केबलों का उपयोग करना चाहिए. (Smartphone Blast)
मोबाइल ब्लास्ट की घटना के समय बच्चा अकेला था और लम्बे समय तक मोबाइल फोन को चार्ज में लगाकर गेम खेल रहा था. मरीज एक आंख और एक हाथ को खो चुका है. उसकी एक हाथ की कुछ उंगलियां ब्लास्ट में कट चुकी हैं. (Smartphone Blast)