Wild Animal Viral News: गुस्से से गाड़ी की तरफ आ रहा था हाथी, तभी गाइड ने किया एक इशारा और फिर जो हुआ, नज़ारा देख फटी रह जाएगी आँखे- देखें विडियो...
Wild Animal Viral News: The elephant was coming angrily towards the vehicle, then the guide made a signal and then what happened, you will be left teary eyed after seeing the sight - watch video... Wild Animal Viral News: गुस्से से गाड़ी की तरफ आ रहा था हाथी, तभी गाइड ने किया एक इशारा और फिर जो हुआ, नज़ारा देख फटी रह जाएगी आँखे- देखें विडियो...




Hathi Ka Video:
नया भारत डेस्क : वाइल्ड एनिमल से जुड़े वीडियो आए दिन वायरल होते हैं. अभी इसी से जुड़ा एक वीडियो सामने आया है, जिसमें कुछ अलग ही लेवल का नजारा देखने को मिल रहा है. नजारा जंगल का है, जहां टूरिस्ट जंगली जानवरों को देखने का लुत्फ उठाने गए हुए हैं. उनके साथ एक गाइड भी नजर आ रहा है. एकाएक उनकी गाड़ी के सामने हाथियों का झुंड आ जाता है. फ्रेम में फिर जो नजारा कैद हुआ वो वाकई में चौंका देगा. (Wild Animal Viral News)
हाथी ने दिखाया अक्रामक रूप
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में आप देखेंगे कि जंगल घूमने गए लोगों की गाड़ी के सामने हाथियों का झुंड दिखता है. गाड़ी को देखते ही एक हाथी अक्रामक हो जाता है. वो भागकर लोगों को मारने के लिए जाता है. हाथी का गुस्सैल रूप देख गाड़ी में बैठा गाइड सामने आ जाता है. वो हाथी को हाथों से कुछ इशारें करना शुरू कर देता है. हाथी भी उसके इशारों को तुरंत समझ जाता है और अपनी दिशा मोड़ लेता है. गाइड के इशारों को जिस तरह हाथी ने समझा वो देखने में वाकई कमाल का लगता है. गाइड ने इस तरह लोगों को हाथी के कहर से बचा लिया. (Wild Animal Viral News)
देखिए इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर-