Nagin Dance Video: लड़के ने मारा ऐसा मंतर, एक इशारे पर नागिन डांस करने लगीं जेसीबी मशीनें, नज़ारा ऐसा की बार-बार देखेंगे आप...

Nagin Dance Video: The boy chanted such a mantra, JCB machines started doing serpent dance on one signal, you will see such a sight again and again... Nagin Dance Video: लड़के ने मारा ऐसा मंतर, एक इशारे पर नागिन डांस करने लगीं जेसीबी मशीनें, नज़ारा ऐसा की बार-बार देखेंगे आप...

Nagin Dance Video: लड़के ने मारा ऐसा मंतर, एक इशारे पर नागिन डांस करने लगीं जेसीबी मशीनें, नज़ारा ऐसा की बार-बार देखेंगे आप...
Nagin Dance Video: लड़के ने मारा ऐसा मंतर, एक इशारे पर नागिन डांस करने लगीं जेसीबी मशीनें, नज़ारा ऐसा की बार-बार देखेंगे आप...

Nagin Dance Video:

 

नया भारत डेस्क : सोशल मीडिया पर क्रिएटर्स एक से एक वीडियो पोस्ट करते हैं. मगर इनमें से कुछ ही ऐसे होते हैं जो सबको हंसाने के साथ-साथ होश भी उड़ा दें. अभी इसी तरह का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें एक लड़की बीन की धुन पर जेसीबी मशीनों से नागिन डांस करा रहा है. इस तरह का नजारा आपने पहले कभी नहीं देखा होगा. वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया. (Nagin Dance Video)

मशीनों का नागिन डांस

सोशल मीडिया पर ध्यान खींच रहे इस वीडियो में देखा जा सकता है कि कई सारी जेसीबी मशीनें लाइन से खड़ी हैं. तभी एक लड़का वहां आता है और जादू करने का इशारा करता है. उसके हाथ में एक डंडा है और वो उसे बीन के रूप में दर्शा रहा है. उसने मशीनों के सामने बीन बजाना शुरू कर दिया. धुन को सुनते ही मशीनें एक्टिवेट हो गई और किसी नागिन की तरह डांस दिखाना शुरू कर दिया. काफी देर तक यह सिलसिला चलता रहा. (Nagin Dance Video)

देखिए इस वीडियो को-