Snake and Jackfruit Video: कटहल तोड़ने गए शख्स के पैर में लिपटा सांप, फिर हुआ कुछ ऐसा, जिसे देख रोंगटे हो जाएंगे खड़े- देखें वीडियो...
Snake and Jackfruit Video: A snake wrapped around the leg of a person who went to pluck jackfruit, then something like this happened, seeing which you will get goosebumps - watch the video... Snake and Jackfruit Video: कटहल तोड़ने गए शख्स के पैर में लिपटा सांप, फिर हुआ कुछ ऐसा, जिसे देख रोंगटे हो जाएंगे खड़े- देखें वीडियो...




Snake and Jackfruit Video:
नया भारत डेस्क : कई बार ऐसा होता है कि आप पेड़ पर फल तोड़ने के लिए चढ़े और वहीं पर सांप बैठा होता है. ये नजारे किसी बुरे सपने से कम नहीं होते हैं. अभी इसी तरह का एक दृश्य सोशल मीडिया पर लोगों का ध्यान खींच रहा है. वीडियो है एक शख्स का जो कटहल के पेड़ पर चढ़ा हुआ है. वो आराम से कटहल तोड़ रहा होता है लेकिन तभी उसकी नजर अपने पैरों के पास पड़ती है. उसे जो दृश्य दिखाई देता है वो किसी को सहमा सकता है. सोशल मीडिया के अलग-अलग प्लेटफॉर्म पर यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. (Snake and Jackfruit Video)
कटहल तोड़ने गया था शख्स
सोशल मीडिया पर सांप से जुड़े वीडियो खूब शेयर किए जाते हैं. इनमें दिखने वाले नजारे बिल्कुल डरा कर रख देते हैं. वायरल हो रहे इस वीडियो में भी कुछ ऐसा ही नजारा देखने को मिल रहा है. आप देखेंगे कि किस तरह एक शख्स कटहल के पेड़ पर चढ़कर फल को तोड़ रहा है. तभी उसे किसी चीज का आभास होता है. जैसे ही वो अपने पैरों की ओर देखता है उसके होश फाख्ता हो जाते हैं. दरअसल, शख्स के पैरों से एक खतरनाक सांप लिपटा होता है और रेंग रहा होता है. शख्स अब धीरे-धीरे अपने पैरों को हटा रहा होता है लेकिन उसकी हालत काफी खराब नजर आ रही है. (Snake and Jackfruit Video)
यहां देखिए इस वीडियो को-