Shocking Video Viral News : सड़क पर चलते हुए अपने आप उछल गया ऑटो! नज़ारा देख अपनी ही आँखों पर नहीं होगा यकीन- देखें विडियो...
Shocking Video Viral News: Auto jumped on its own while moving on the road! You won't believe your eyes after seeing the view - watch the video... Shocking Video Viral News : सड़क पर चलते हुए अपने आप उछल गया ऑटो! नज़ारा देख अपनी ही आँखों पर नहीं होगा यकीन- देखें विडियो...




Shocking Video Viral News :
नया भारत डेस्क : क्या कभी किसी ऑटो को अचानक पलटते हुए देखा है अगर नहीं, तो आप यहां देखें. जी हां कुछ ऐसा ही हुआ है एक ऑटो रिक्शा के साथ. सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी तेजी के साथ वायरल हो रहा है, जिसे देख सब हैरान हैं. दुनियाभर में सड़क हादसे होते रहते हैं. किसी हादसे में बहुत गंभीर चोट आती है तो कुछ में थोड़ी बहुत. गाड़ी को सावधानी से न चलाने के कारण हादसे होते हैं, तो कभी दूसरे कि गलती से. लोकिन एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे देखने के बाद आप भी शॉक रह जाएंगे. (Shocking Video Viral News)
यहां देखें वीडियो-
वायरल हो रहे वीडियो में आप देख सकते है कि किस तरह से एक ऑटो रिक्शा देखते ही देखते हादसे का शिकार हो गया. न तो किसी ने गाड़ी को टक्कर मारी और न ही रिक्शा किसी अन्य गाड़ी से टकराया. ऑटो चलते-चलते अपने आप ही पलट गया. वीडियो में आप साफ देख सकते हैं कि सड़क पर कहीं भी किसी भी तरह का कोई गड्ढा नहीं है. जिसके कारण कोई गाड़ी टकराए और हादसे का शिकार हो. सड़क पर सभी गाड़िया फर्राटा भरते हुए दिखायी देती हैं. इसी में ऑटो ड्राइवर भी अपनी स्पीड में गाड़ी चलाता हुआ नजर आ रहा है. तभी अचानक कुछ ऐसा होता है, जिसे देख वहां मौजूद लोग दंग रह जाते हैं. (Shocking Video Viral News)
देखते ही देखते हवा में उछल गया ऑटो
वायरल हो रहा वीडियो काफी हैरान कर देने वाला है. ऑटो ड्राइवर को इस बात का जरा भी अंदाजा नहीं था कि उसके साथ आगे क्या होने वाला है. ड्राइवर बहुत ही ध्यान से गाड़ी चला रहा था कि तभी उसके ऑटो का एक टायर निकलकर हवा में उछल गया और गाड़ी का बैलेंस बुरी तरह से बिगड़ गया. जैसे ही गाड़ी का बैलेंस बिगड़ा वैसे ही ऑटो पलट गया. इस घटना को देख आसपास मौजूद लोग उसकी मदद के लिए दौड़ते हैं. सब यही सोच रहे हैं कि आखिर ये हादसा हुआ कैसे? न ही गाड़ी के सामने कोई आया और न ही ये ऑटो डिवाइडर से टकराया! फिर कैसे एकाएक गाड़ी पलट गई. (Shocking Video Viral News)