Professors Dance Video: यूनिवर्सिटी की महिला प्रोफेसर्स ने साड़ी में लगाए ठुमके... स्टूडेंट्स संग यूं किया जमकर डांस... देखें वीडियो....

Delhi University Professors Dance On Shah Rukh Khan Film Song Jhoome Jo Pathaan With Students Watch Video, Delhi University Professors Viral Video, Jhoome Jo Pathaan Viral Dance Videos

Professors Dance Video: यूनिवर्सिटी की महिला प्रोफेसर्स ने साड़ी में लगाए ठुमके... स्टूडेंट्स संग यूं किया जमकर डांस... देखें वीडियो....
Professors Dance Video: यूनिवर्सिटी की महिला प्रोफेसर्स ने साड़ी में लगाए ठुमके... स्टूडेंट्स संग यूं किया जमकर डांस... देखें वीडियो....

University Professors Dance On Shah Rukh Khan Film Song Jhoome Jo Pathaan With Students Video 

Delhi University Professors Viral Video : सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो में दिल्ली विश्वविद्यालय की महिला प्रोफेसर्स को बॉलीवुड के 'बादशाह' शाहरुख खान की मूवी 'पठान' के 'झूमे जो पठान' गाने पर स्टूडेंट्स के साथ फुल जोश में डांस करते नजर आ रही हैं। प्रोफेसर और स्टूडेंट्स का यह डांस वीडियो दिल्ली यूनिवर्सिटी के जीसस एंड मैरी कॉलेज के वाणिज्य विभाग का है।

वीडियो में स्टूडेंट्स को कॉलेज के एम्फीथिएटर में गाने पर झूमते हुए देखा जा सकता है। कुछ ही सेकंड में, चार प्रोफेसर, साड़ी पहने हुए एंट्री करती हैं। सभी प्रोफेसर स्टूडेंट्स के साथ गाने के हुक स्टेप परफॉर्म करते नजर आ रही हैं। सोशल मीडिया पर प्रोफेसर और स्टूडेंट्स का यह वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। एक यूजर ने लिखा- पीली साड़ी वाली मैम ने तो आग लगा दी, अन्य यूजर ने कहा कि ऐसे प्रोफेसर तो हम भी डिजर्व करते हैं। 

शानदार दृश्य दिल्ली विश्वविद्यालय के 'जीजस मेरी के कॉलेज' जहां एक कार्यक्रम के दौरान कूलेस्ट प्रोफेसर्स ने छात्रों के साथ शाहरुख खान की 'पठान' के धांसू गाने 'झूमे जो पठान... मर मिट जाएं.....' पर शानदार डांस किया। फिल्म पठान को सिनेमाघरों में रिलीज हुए बहुत जल्द एक महीना होने वाला है। फिल्म को रिलीज हुए अभी तक 27 दिन हो चुके हैं। और इन 27 दिनों में शाहरुख खान, दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम की फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर कई रिकॉर्ड बना दिए हैं।