CG News: अयोध्या से रायपुर आ रही तीर्थयात्रियों से भरी बस पलटी... 14 तीर्थयात्री घायल... बच्ची समेत चार की हालत गंभीर.....

Road Accident News, bus overturned, 14 pilgrims injured, GPM, Chhattisgarh

CG News: अयोध्या से रायपुर आ रही तीर्थयात्रियों से भरी बस पलटी... 14 तीर्थयात्री घायल... बच्ची समेत चार की हालत गंभीर.....
CG News: अयोध्या से रायपुर आ रही तीर्थयात्रियों से भरी बस पलटी... 14 तीर्थयात्री घायल... बच्ची समेत चार की हालत गंभीर.....

Road Accident News, bus overturned, 14 pilgrims injured

GPM, Chhattisgarh: तीर्थयात्रियों से भरी बस का एक्सीडेंट हो गया. बस में करीब 60-70 यात्री सवार थे. हादसे में 14 लोग घायल हो गए हैं. अयोध्या से रायपुर आ रही तीर्थयात्रियों से भरी एक यात्री बस अनियंत्रित होकर पलट गई. हादसा गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिले में गौरेला थाना क्षेत्र के गौरेला-शहडोल अंतरराज्यीय मार्ग पर हुआ. मध्यप्रदेश-छत्तीसगढ़ बॉर्डर पर लालपुर गांव के पास मंदपुर में यात्री बस के पलटते ही मौके पर चीख-पुकार मच गई. 

अयोध्या से सुन्दर ट्रैवल्स की यात्री बस तीर्थयात्रियों को लेकर रायपुर आ रही थी. सामने से तेज रफ्तार ट्रक आ रही थी, ऐसे में बस को टक्कर से बचाने के दौरान हादसा हुआ. इससे बस अनियंत्रित हो गई और सड़क किनारे जाकर पलट गई. बस ड्राइवर एक्सीडेंट के बाद से फरार है. हादसे में 14 लोग घायल हैं, जिनमें बस कंडक्टर और एक बच्चे समेत चार की हालत गंभीर है. सभी घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बस में क्षमता से अधिक यात्री सवार थे. 

घायलों में राघवेंद्र तिवारी, मनवागवां, निवासी रीवा, सौम्य तिवारी, 7 वर्ष, रीवा, सीवंगा तिवारी, 5 वर्ष, रीवा, कश्यप, 25 साल, भरतपुर, गीता पटेल, 50 वर्ष, डोंगरगढ़, अश्विनी सिंह राजपूत, 45 वर्ष, भाटापारा, शशि शर्मा, 29 वर्ष, भिलाई, मोहम्मद जावेद, 47 वर्ष, सुलतानपुर, बबीता राजपूत, भरतपुर, संगीता तिवारी, 45 वर्ष, रीवा, मनीषा कश्यप, 24 वर्ष भाटापारा, जागेश्वर, 65 वर्ष, सोनपुर, अखिलेश कुमार, 35 वर्ष, दुर्ग और प्रज्वल शर्मा, 30 वर्ष, दुर्ग शामिल है.