अजीबोगरीब मामला: शादी की सालगिरह पर बधाई न देना पति को पड़ा महंगा... मैरिज एनिवर्सरी पर विश नहीं किया तो पत्नी ने करवा दी पति और सास की बुरी तरह से पिटाई... केस दर्ज....

पति ने पत्नी को शादी की सालगिरह पर मुबारकबाद नहीं दी. पत्नी ने गुस्से में अपने पिता और भाई के साथ मिलकर पति और सास की पिटाई कर दी. पत्नी ने अपने भाई और मां-बाप को फोन करके ससुराल बुलाया और बताया कि उसके पति ने शादी की सालगिरह पर बधाई नहीं दी. इसके बाद महिला के रिश्तेदारों को भी गुस्सा आ गया. चारों ने मिलकर महिला के पति और सास के साथ हाथापाई शुरू कर दी. पति और सास बुरी तरह से घायल हो गए.

अजीबोगरीब मामला: शादी की सालगिरह पर बधाई न देना पति को पड़ा महंगा... मैरिज एनिवर्सरी पर विश नहीं किया तो पत्नी ने करवा दी पति और सास की बुरी तरह से पिटाई... केस दर्ज....
अजीबोगरीब मामला: शादी की सालगिरह पर बधाई न देना पति को पड़ा महंगा... मैरिज एनिवर्सरी पर विश नहीं किया तो पत्नी ने करवा दी पति और सास की बुरी तरह से पिटाई... केस दर्ज....

in-laws beat son-in-law for Not congratulating on wedding anniversary, Case registered

Mumbai: पति ने पत्नी को शादी की सालगिरह पर मुबारकबाद नहीं दी. पत्नी ने गुस्से में अपने पिता और भाई के साथ मिलकर पति और सास की पिटाई कर दी. पत्नी ने अपने भाई और मां-बाप को फोन करके ससुराल बुलाया और बताया कि उसके पति ने शादी की सालगिरह पर बधाई नहीं दी. इसके बाद महिला के रिश्तेदारों को भी गुस्सा आ गया. चारों ने मिलकर महिला के पति और सास के साथ हाथापाई शुरू कर दी. पति और सास बुरी तरह से घायल हो गए. 

सालगिरह पर बधाई ना देने की वजह से दोनों के बीच झगड़ा हुआ. मारपीट के बाद वाहन के साथ भी तोड़फोड़ की. पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया है. मामला मुंबई के घाटकोपर का है. चारों के खिलाफ प्रताड़ना का केस दर्ज किया गया है. 32 साल के विशाल नागंगरे एक कुरियर कंपनी में ड्राइवर का काम करते हैं. उनकी पत्नी कल्पना एक फूड आउटलेट में काम करती है. दोनों ही गोवांडी के बैंगनवाड़ी में रहते थे. 2018 में दोनों की शादी हुई थी. 

शाम के वक्त जब कल्पना काम से वापस लौटी तो वह पति और सास को गाली देने लगी. उसने कहा कि वह अब और उन लोगों क साथ नहीं रहना चाहती और उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाएगी. झगड़ा बढ़ा तो कल्पना ने अपनी सास को तमाचा मार दिया. इसके बाद विवाद और ज्यादा बढ़ गया. नांगरे और उनकी मां राजावाड़ी अस्पताल पहुंचे. इसके बाद मेडिकल रिपोर्ट लेकर पुलिस के पास शिकायत दर्ज करवाई.