बिग दिवाली सेल : स्मार्टफोन्स, लैपटॉप और इन डिवाइसिस पर धमाकेदार छूट….80 परसेंट तक डिस्काउंट पर पाएं मोबाइल, टैबलेट्स और एसेसरीज, इलेक्ट्रानिक्स आइटम पर भी भारी छूट, दिवाली की और भी धमाकेदार छूट के बारे में जानना है तो पढ़ें ये खबर…..




डेस्क, 21 अक्टूबर 2021। दीपावली के लिए Flipkart ने बड़े सेल का आगाज किया है। इसमें 80 परसेंट तक की छूट के साथ इलेक्ट्रानिक गैजेट्स, कपड़े और कई आइटम उपलब्ध हैं। इस सेल में मोबाइल फोन, टैबलेट्स के साथ-साथ इलेक्ट्रानिक एसेसरीज पर जहां 80 परसेंट की छूट है, वहीं 75 परसेंट तक की छूट पर पॉवर बैंक और 70 परसेंट तक की छूट में हेडफोन और स्पीकर उपलब्ध हैं। बता दें कि यह स्कीम 23 अक्टूबर तक चलने वाली है। यह ऑफर एसबीआई क्रेडिट कार्ड और ईएमआई ट्रांजक्शन पर होगा। Flipkart के इस सेल में लैपटॉप और डेस्कटॉप पर भी 40 परसेंट तक की छूट मिल रही है। Acer, Asus, Lenovo, Redmi Book, Dell के लैपटॉप पर भारी छूट है। 51 हजार कीमत का Redmi Book 38999 में उपलब्ध है।
वन प्लस पर ऑफर की बरसात
वनप्लस ने अपने मोबाइल, स्मार्ट टीवी, वियरेबल्स समेत अन्य डिवाइसेस पर कई ऑफर्स की घोषणा की है। ये ऑफर वनप्लस डॉट इन, वनप्लस स्टोर ऐप, वनप्लस एक्सपीरियंस सेंटर, अमेजन, फ्लिपकार्ट के साथ-साथ रिलायंस डिजिटल, क्रोमा और अन्य पार्टनर स्टोर्स सहित विभिन्न चैनलों पर उपलब्ध हैं। ऑफर्स का फायदा 5 नवंबर 2021 तक उठाया जा सकता है।
रेनो डस्टर पर पाएं ढाई लाख तक छूट
Renault इस फेस्टिवल सीजन सबसे ज्यादा फायदा अपनी धांसू मिड साइज एसयूवी Renault Duster पर दे रही है, यानी रेनो डस्टर की खरीद पर आपको 31 अक्टूबर तक 2.5 लाख रुपये तक का लाभ मिल सकता है, जिसमें 50,000 रुपये कैश डिस्काउंट (Duster RXZ 1.5L को छोड़कर), 50 हजार रुपये तक एक्सचेंज बोनस, 1.1 लाख रुपये तक के लॉयल्टी बेनिफिट्स और 30 हजार रुपये तक के कॉर्पोरेट या रूरल डिस्काउंट्स के साथ ही 10 हजार रुपये तक की एक्सचेंज स्क्रैपेज बेनिफिट्स का लाभ मिल सकता है।
Sony पर कई स्पेशल ऑफर
Sony ने भारत में दिवाली फेस्टिव सीजन का ऐलान किया है। कंपनी ने विभिन्न कैटेगरी के प्रोडक्ट्स पर शानदार डिस्काउंट और शानदार फाइनेंस स्कीम के साथ कई ऑफर्स की जानकारी दी है। Sony इस दौरान कुछ खास Bravia TV पर 1,024 रुपये की शुरुआती टीवी पर EMI के साथ 1 EMI फ्री दे रही है। इसके कुछ खास Bravia और Digital Imaging प्रोडक्ट्स पर भी 9/0, 12/4 और 18/4 ईएमआई प्लान के साथ 1 ईएमआई फ्री दी जा रही है। इसके अलावा चुनिंदा पार्टनर के साथ प्रोसेसिंग फीस के बिना आसान फाइनेंस स्कीम की भी पेशकश है। इस ऑफर का लाभ जल्दी लीजिए, क्योंकि यह स्कीम सिर्फ 16 नवंबर, 2021 तक लागू है। इसके अलावा Sony ने कुछ खास Bravia TV पर 20 प्रतिशत डिस्काउंट (20 हजार रुपये तक) और तीन साल की वारंटी की पेशकश की है। इसके अलावा TV की स्पेशल रेंज पर 30 प्रतिशत तक का एक्स्ट्रा डिस्काउंट भी है।