Amitabh Bachchan Injured: फिल्म की शूटिंग के दौरान घायल हुए बिग बी... अमिताभ बच्चन की पसलियों में आई चोट... सांस लेने में भी दिक्कत... हैदराबाद में प्रोजेक्ट K की चल रही थी शूटिंग.....
Bollywood Actor Amitabh Bachchan Injured During Film Shoot




Bollywood Actor Amitabh Bachchan Injured During Film Shoot
Hyderabad: हैदराबाद में फिल्म प्रोजेक्ट के की शूटिंग के दौरान बॉलीवुड एक्टर अमिताभ बच्चन के चोट गई है। उनकी पसलियों में चोट आई है और वह फिल्म की शूटिंग कैंसल करके मुंबई लौट आए हैं। अमिताभ बच्चन ने बताया है, 'हैदराबाद में प्रोजेक्ट के की शूटिंग के दौरान एक्शन सीन शूट किया जा रहा था। उसी दौरान घायल हो गया। पसली की कार्टिलेज टूट गई है और दाईं पसली केज की मांसपेशी में भी चोट आई है।
अमिताभ बच्चन ने बताया की शूट कैंसल कर दी गई है। डॉक्टर से सलाह ले ली गई है। हैदराबाद के एआईजी अस्पताल में स्कैन भी बो गया है। वापस घर लौट आया हूं।' 'प्रोजेक्ट के' एक एक्शन फिल्म है। इसे नाग अश्विन ने डायरेक्ट किया है। फिल्म में अमिताभ बच्चन के अलावा प्रभास, दीपिका पादुकोण और दिशा पाटनी लीड रोल में हैं। फिल्म की रिलीज डेट 12 जनवरी, 2024 है।
बिग बी ने लिखा, "जब तक मैं ठीक नहीं हो जाता, तब तक के लिए सारा कामकाज बंद कर दिया गया है। मैं जलसा में आराम कर रहा हूं। जरूरी चीजों के लिए ही थोड़ा बहुत चलूंगा। हां, आराम तो चलता ही रहेगा। मेरे लिए यह कहना काफी मुश्किल है पर मैं जलसा के गेट पर अपने चाहने वालों से नहीं मिल पाऊंगा तो वो ना आएं। आप उन लोगों को भी यह बात बता दें, जो जलसा आने की योजना बना रहे हैं। इसके अलावा बाकी सब ठीक है।'