मौत का तांडव : भीषण अग्निकांड , 26 लोगों की मौत , CCTV गोदाम से भड़की आग…बिल्डिंग में आग से 26 की मौत…अब भी 30-40 लोग फंसे, स्टेशन के पास हादसा…रेस्क्यू ऑपरेशन जारी…
Death orgy: Massive fire, 26 killed, fire erupts from CCTV warehouse दिल्ली के मुंडाका इलाके में सीसीटीवी बनाने वाली फैक्ट्री में आग लग गई है. अब तक 26 शव मिल चुके हैं. करीब 30 लोग अंदर फंसे होने की आशंका है. सूचना है कि तीसरी मंजिल पर मजदूरों के परिवार रहते हैं. आधे घंटे में ऑपरेशन पूरा कर लिया जाएगा.




Death orgy: Massive fire, 26 killed, fire erupts from CCTV warehouse
दिल्ली के मुंडका इलाके में फैक्ट्री में आग लगने से करीब 20 लोगों की मौत हो गई. करीब 30-40 लोग अंदर फंसे हैं. घटना की भयावहता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि करीब 6 घंटे से फायर ब्रिगेड आग बुझा रही है. ऑपरेशन पूरा होने में अभी 45 मिनट का वक्त और लग सकता है.
फायर फाइटर्स को फैक्ट्री के शीशे तोड़कर अंदर घुसना पड़ा. इसके साथ ही सीढ़ियां लगाकर तीसरी मंजिल तक फायर टीम पहुंची. फायर फाइटर्स के करीब 100 जवान रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटे हैं. अभी पहली और तीसरी मंजिल पर सर्च ऑपरेशन किया जा रहा है. अभी तक जो जानकारी सामने आई है, वो चौंकाने वाली है.
जानकारी के मुताबिक, फैक्ट्री की तीनों मंजिल पर क्षमता से ज्यादा मजदूर काम कर रहे थे. ये बात फायर ब्रिगेड के अफसर ने भी बताई है. उन्होंने कहा कि काफी छोटे-छोटे कमरे हैं. इनमें सामान ज्यादा भरा पड़ा है. ऐसे में ऑपरेशन में परेशानी आ रही है. जगह की कमी थी और अंदर लोगों की संख्या ज्यादा थी.
गांव के लोगों ने बताया कि उन्होंने शुरुआत में रेस्क्यू ऑपरेशन किया. करीब 6 घंटे तक आग लगी रही. अंधेरे में साफ नहीं देखा जा पा रहा है. गांव वालों का कहना था कि फैक्ट्री में करीब 300 लोग काम कर रहे थे.
फैक्ट्री में जो लोग बाहर की तरफ काम कर रहे थे, वे आग की घटना देखते ही भाग गए और सुरक्षित बच गए. जबकि जो लोग अंदर काम कर रहे थे, वे फंसकर रह गए. उन्हें बाहर निकलने का मौका नहीं मिला. अब तक 16 लोगों के शव बरामद हुए हैं. घायलों को अलग-अलग अस्पताल में भर्ती कराया गया है. धुंआ का गुबार बता रहा था कि आग कितनी भयंकर लगी थी.(Death orgy: Massive fire, 26 killed, fire erupts from CCTV warehouse)
चीफ फायर ऑफिसर अतुल गर्ग के मुताबिक, करीब 30-40 लोग फंसे होने की सूचना है. तीसरी मंजिल पर मजदूरों के परिवार रहने की खबर है. आधे घंटे में ऑपरेशन पूरा कर लिया जाएगा. फायर फाइटर्स एक-एक कोने को सर्च करेंगे. आग बुझाने के लिए 25 गाड़ियां मौके पर मौजूद हैं. रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है. बिल्डिंग के मालिक को पुलिस ने हिरासत में लिया है. (Death orgy: Massive fire, 26 killed, fire erupts from CCTV warehouse)