Sahara India Alert: सहारा इंडिया के निवेशकों को जल्द मिलेगी बड़ी खुशखबरी…. सहारा इंडिया समूह के तीन कंपनियों को लेकर सरकार का बड़ा आदेश…. जनिए Latest Update….

sahara india alert big relief investors sahara india Latest Update सहारा इंडिया में जिन निवेशकों ने अपना पैसा निवेश किया है। उनके लिए अच्छी खबर है। लंबे समय से इंतजार कर रहे सहारा इंडिया के निवेशकों को हाई कोर्ट ने खुशखबरी दी है। कोर्ट के निर्देश के बाद अब निवेशकों को यह पैसा वापस मिल सकता है।

Sahara India Alert: सहारा इंडिया के निवेशकों को जल्द मिलेगी बड़ी खुशखबरी…. सहारा इंडिया समूह के तीन कंपनियों को लेकर सरकार का बड़ा आदेश…. जनिए Latest Update….
Sahara India Alert: सहारा इंडिया के निवेशकों को जल्द मिलेगी बड़ी खुशखबरी…. सहारा इंडिया समूह के तीन कंपनियों को लेकर सरकार का बड़ा आदेश…. जनिए Latest Update….

Sahara India Alert

 

 

Sahara India Alert :सहारा इंडिया में जिन निवेशकों ने अपना पैसा निवेश किया है। उनके लिए अच्छी खबर है। लंबे समय से इंतजार कर रहे सहारा इंडिया के निवेशकों को हाई कोर्ट ने खुशखबरी दी है। कोर्ट के निर्देश के बाद अब निवेशकों को यह पैसा वापस मिल सकता है। कोर्ट ने सहारा इंडिया की अलग-अलग स्कीमों में जिन लोगों ने निवेश किया है उन्हें जल्द पैसा लौटाने की प्रक्रिया को शुरू करने का निर्देश दिया है। हाई कोर्ट में दायर तमाम याचिकाओं पर सुनवाई करते हुए कोर्ट ने यह निर्देश दिया है और इस मामले में अभी lattest update है। पढ़िए (Sahara India Alert)

 

अगली सुनवाई 20 अप्रैल को होगी। जिसमें यह तय हो जयेगा आपका पैसा कब तक मिल जयेगा। केंद्र सरकार ने कहा है कि सहारा समूह Sahara India की तीन फर्मों सहारा क्रेडिट कोऑपरेटिव सोसायटी लिमिटेड, सहारा यूनिवर्सल मल्टीपर्पज सोसायटी लिमिटेड और सहारा इंडिया Sahara India क्रेडिट कोऑपरेटिव सोसायटी लिमिटेड – को अदालत ने जनता से कोई भी जमा राशि कलेक्ट करने से प्रतिबंधित कर दिया है।(Sahara India news Alert) (Big relief to the investors of Sahara India)

 

केंद्रीय सहकारिता मंत्रालय ने एक आधिकारिक बयान में कहा, ”दिल्ली हाई कोर्ट ने 22 मार्च के आदेश के तहत… सहारा Sahara India क्रेडिट कोऑपरेटिव सोसायटी लिमिटेड, लखनऊ, उत्तर प्रदेश, सहारा यूनिवर्सल मल्टीपर्पज सोसायटी लिमिटेड, भोपाल, मध्य प्रदेश और सहारा इंडिया क्रेडिट कोऑपरेटिव सोसायटी लिमिटेड, कोलकाता, पश्चिम बंगाल को जनता से कोई जमा राशि एकत्र करने से रोक दिया है।”(Sahara India news Alert) (Big relief to the investors of Sahara India)

 

सहारा समूह Sahara India ने अक्टूबर, 2020 में कहा था कि उसने पिछले 75 दिनों में अपनी चार संबद्ध सहकारी ऋण समितियों के 10 लाख से अधिक सदस्यों को 3,226 करोड़ रुपये का भुगतान किया है।(Sahara India news Alert)(Big relief to the investors of Sahara India)

 

Sahara India Alert ने तब कहा था कि भुगतान में कुछ देरी हुई है, जो मुख्य रूप से उच्चतम न्यायालय द्वारा पिछले आठ वर्षों से लगाए गए प्रतिबंध के कारण है, जबकि ब्याज राशि सहित उसके लगभग 22,000 करोड़ रुपये सहारा-सेबी खाते में जमा हैं।(Sahara India news Alert) (Big relief to the investors of Sahara India)