7th Pay Commission: कर्मचारियों-पेंशनरों के लिए खुशखबरी... खाते में बढ़कर आएगी सैलरी... सरकार का बड़ा तोहफा... इस वेतनमान का मिलेगा लाभ... एरियर भी मिलेगा....
7th Pay Commission, Good news for employees-pensioners, Salary will increase, Big gift of the government डेस्क. झारखंड की हेमंत सोरेन सरकार ने पेंशनरों को सप्तम पुनरीक्षित पेंशन देने की स्वीकृति दी है. इसका लाभ 1 जनवरी 2016 के प्रभाव से मिलेगा. इस संबंध में कृषि पशुपालन सहकारिता विभाग ने संकल्प जारी कर दिया है. सातवां वेतनमान का बकाया भी राज्य सरकार देगी. राज्य सरकार ने बिरसा कृषि विश्वविद्यालय कांके, रांची के सेवानिवृत्त शिक्षकों, वैज्ञानिकों, पदाधिकारियों, निदेशक, कुल सचिव एवं अन्य समकक्ष पेंशनरों को सप्तम पुनरीक्षित पेंशन देने की स्वीकृति दी है.




7th Pay Commission, Good news for employees-pensioners, Salary will increase, Big gift of the government
डेस्क. झारखंड की हेमंत सोरेन सरकार ने पेंशनरों को सप्तम पुनरीक्षित पेंशन देने की स्वीकृति दी है. इसका लाभ 1 जनवरी 2016 के प्रभाव से मिलेगा. इस संबंध में कृषि पशुपालन सहकारिता विभाग ने संकल्प जारी कर दिया है. सातवां वेतनमान का बकाया भी राज्य सरकार देगी. राज्य सरकार ने बिरसा कृषि विश्वविद्यालय कांके, रांची के सेवानिवृत्त शिक्षकों, वैज्ञानिकों, पदाधिकारियों, निदेशक, कुल सचिव एवं अन्य समकक्ष पेंशनरों को सप्तम पुनरीक्षित पेंशन देने की स्वीकृति दी है.
झारखंड की हेमंत सोरेन सरकार ने कर्मचारियों, पेंशनरों और शिक्षकों को सातवें वेतनमान का तोहफा दिया है. बकाया देने में 14 करोड़ एक लाख 53 हजार का वित्तीय भार पड़ेगा. वर्तमान में बिरसा कृषि विश्वविद्यालय में 209 पेंशनर हैं. जिन्हें इसका लाभ मिलेगा. सभी सेवानिवृत्त शिक्षकों अधिकारियों को पेंशन का निर्धारण किया जाएगा. इसमें कोई विसंगति के लिए सक्षम प्राधिकार का निपटारा करेगा.
फिलहाल सभी रिटायर शिक्षक और अधिकारी छठा वेतनमान का लाभ ले रहे हैं. बीते महीने की मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट बैठक में बिरसा कृषि विश्वविद्यालय के रिटायर्ड शिक्षक, शिक्षकेतर कर्मचारी और वैज्ञानिकों को एक जनवरी 2016 से सातवां वेतनमान का लाभ देने का फैसला किया गया था. इसके लिए 14.1 करोड़ की राशि की भी मंजूरी दी गई.