DA Hike:कर्मचारियों के लिए Good News, DA में 3 फीसद की वृद्धि जल्द, बढ़कर होंगे इतने प्रतिशत…
कर्मचारियों के महंगाई भत्ते पर बड़ी अपडेट सामने आई है। जल्द उनके महंगाई भत्ता में बड़ा इजाफा देखने को मिल सकता है। इसके साथ ही उनकी सैलरी में 20000 रूपए की वृद्धि देखी जाएगी




7th Cpcs Employees DA Hike
नया भारत: कर्मचारियों के लिए अच्छी व बड़ी खबर निकल कर आ रही है। महंगाई भत्ते का ऐलान फरवरी-मार्च महीने में किया जा सकता है। इसके लिए जनवरी अंत का इंतजार किया जा रहा है। जनवरी के अंत में दिसंबर के आंकड़े जारी होंगे। इससे महंगाई भत्ते का प्रतिशत कंफर्म हो जाएगा। ऐसे में महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी के लिए कर्मचारियों का रास्ता भी साफ हो जाएगा।(7th Cpcs Employees DA Hike)
कर्मचारियों को 41% महंगाई भत्ते का लाभ
DA Hike:जनवरी में सातवें वेतनमान के लिए महंगाई भत्ते का कैलकुलेशन तैयार किया जा रहा है। 31 जनवरी की सुबह अगले महंगाई भत्ते में होने वाले इजाफे की तस्वीर साफ हो जाएगी। दरअसल महंगाई भत्ते के लिए एआईसीपीआई आंकड़े आवश्यक होते हैं। बीते महीने AICPI आंकड़े में कमी देखी गई थी। वहीं यदि इस महीने AICPI आता है तो कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में वृद्धि देखी जाएगी लेकिन एआईसीपीआइ में 1 पॉइंट की वृद्धि होती है तो ऐसे में केंद्रीय कर्मचारियों के महंगाई भत्ते 4% बढ़ेंगे। ऐसे में केंद्रीय कर्मचारियों को 41% महंगाई भत्ते का लाभ दिया जाएगा।(7th Cpcs Employees DA Hike)
जनवरी 2023 से लागू
DA Hikeइससे पहले सितंबर 2022 में डीए में चार फीसद की वृद्धि की घोषणा की गई थी। इसके साथ ही उनके लिए 34 फीसद से बढ़कर 38 फीसद हो गए थे। हालांकि यह महंगाई भत्ता जुलाई 2022 से प्रभावी हुआ था। ऐसे में कर्मचारियों के लिए महंगाई भत्ते में वृद्धि फरवरी या मार्च महीने में देखने को मिल सकती है। हालांकि इसे जनवरी 2023 से लागू किया जाएगा। ऐसे में कर्मचारियों को उनके एरियर का भुगतान अवश्य किया जाएगा।(7th Cpcs Employees DA Hike)
1 करोड़ कर्मचारियों को होगा लाभ
बता दें कि केंद्रीय कर्मचारियों के लिए सरकार दो बार महंगाई भत्ता में इजाफा करती है। पहला इजाफा जनवरी से मार्च महीने के बीच जबकि दूसरा इजाफा जुलाई से सितंबर महीने के बीच किया जाता है। बीते साल सितंबर महीने में महंगाई भत्ते में वृद्धि की गई थी। ऐसे में अनुमान लगाया जा रहा है कि इस साल फरवरी के अंत या मार्च के शुरुआती सप्ताह में होली से पहले केंद्रीय कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में वृद्धि देखने को मिलेगी। इसका लाभ 1 करोड़ कर्मचारियों को होगा। जिनमें 68 लाख पेंशन भोगियों के अलावा 48 लाख केंद्रीय कर्मचारी शामिल है।(7th Cpcs Employees DA Hike)
सैलरी में इजाफा
बेसिक सैलरी अगर 18000 रूपए तो वेतन गणना
- कर्मचारियों की बेसिक सैलरी अगर 18000 रुपए है तो
- ऐसे में अनुमानित महंगाई भत्ता 41 फीसद के अनुसार उन्हें 7380 रुपए प्रति महीने का लाभ मिलेगा।
- जबकि वर्तमान महंगाई भत्ते 38 फीसद के तहत उन्हें 6840 रुपए प्रति महीने का लाभ दिया जा रहा है।
- ऐसे में उनके महंगाई भत्ते में 7380-6840 = 540 रुपए प्रति महीने की वृद्धि होगी।
- सालाना उनके सैलरी में 580*12 = 6480 रुपए का इजाफा देखने को मिलेगा।(7th Cpcs Employees DA Hike)
बेसिक सैलरी अगर 56900 रूपए तो वेतन गणना
- जबकि कर्मचारियों की बेसिक सैलरी अगर 56900 रुपए है
- ऐसे में अनुमानित महंगाई भत्ता 41% के हिसाब से उन्हें महंगाई भत्ते 23329 रूपये का लाभ दिया जाएगा
- वर्तमान के महंगाई भत्ते के अनुसार उन्हें 21622 रुपए प्रति महीने का लाभ दिया जा रहा है
- ऐसे में उनके महंगाई भत्ते में 23329-21622 = 1707 रुपए प्रति महीने की वृद्धि देखी जाएगी
- जिसके साथ ही उनके सैलरी में सलाना इजाफा 1707*12 = 20484 रुपए का होगा।(7th Cpcs Employees DA Hike)