7th Pay Commission News: Good News ,DA Hike के साथ 18 Month DA Arrears, और PF Interest; जुलाई में इतनी बढ़कर आएगी सैलरी…

7th Pay Commission केंद्रीय कर्मचारियों (central employees) के लिए अच्छी खबर सामने आ रही है। da hike 4 to 6 percent 7th central Pay Commission 18 months DA arrears 7th Pay Commission News: Good News , DA Hike with 18 Month DA Arrears, and PF Interest; Salary will increase so much in July.

7th Pay Commission News: Good News ,DA Hike के साथ 18 Month DA Arrears, और PF Interest; जुलाई में इतनी बढ़कर आएगी सैलरी…
7th Pay Commission News: Good News ,DA Hike के साथ 18 Month DA Arrears, और PF Interest; जुलाई में इतनी बढ़कर आएगी सैलरी…

7th Pay Commission 

7th Pay Commission : केंद्रीय कर्मचारियों (central employees) के लिए अच्छी खबर सामने आ रही है। केंद्रीय कर्मचारी और पेंशनर्स को Central government की तरफ से बड़ा तोहफा मिलने वाला है। केंद्र सरकार उनके महंगाई भत्ते (dearness allowance) और महंगाई राहत (dearness relief) में लगभग 4 से 6 फीसदी का इजाफा (da hike 4 to 6 percent) कर सकती है। ऐसे में अभी केंद्र सरकार कर्मचारियों को 34 % DA का लाभ दे रही है बहुत जल्द जुलाई का DA बढ़ने से यह 38 फीसदी से लेकर 40 फीसदी तक हो सकता है ।

7th Pay Commission में बढ़ सकता है 4-6 % DA

7th Pay Commission के तहत AICPI Index में मार्च के जारी आंकड़े में 1 अंक की बढ़ोतरी देखी गई है। ऐसे में जुलाई महीने में एक बार फिर महंगाई भत्ता बढ़ने (DA Hike news) की उम्मीद जताई जा रही है। उम्मीद जताई जा रही है कि जुलाई अगस्त महीने में DA और DR में 4 % से 6% तक की बढ़त देखने को मिल सकती है। अगर ऐसा होता है तो कर्मचारियों और पेंशनभोगियों का DA और DR 34 फीसदी से बढ़कर 38 से 40 फीसदी तक हो सकता है।7th Pay Commission

सरकारी कर्मचारियों को जल्द ही उनके वेतन को लेकर खुशखबरी मिलने की उम्मीद है। जानकारी के मुताबिक, केंद्र सरकार जुलाई या अगस्त में महंगाई भत्ते (DA) में एक और बढ़ोतरी की घोषणा कर सकता है। डीए और डीआर को साल में दो बार जनवरी और जुलाई में संशोधित किया जाता है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, महंगाई भत्ते में जुलाई में फिर बढ़ोतरी (DA Hike Latest News ) होने की संभावना है जिससे डीए 40 फीसदी तक होने की सम्भावना है। 7th Pay Commission

7th Pay Commission के तहत इन कर्मचारियों को मिलेगा फायदा

मार्च में केंद्रीय मंत्रिमंडल ने 7th Pay Commissionके तहत महंगाई भत्ते (DA) में 3 प्रतिशत की वृद्धि को मंजूरी दी इस प्रकार डीए को मूल आय का 34 प्रतिशत कर दिया। इस कदम से 50 लाख से अधिक सरकारी कर्मचारियों और 65 लाख पेंशनभोगियों को लाभ मिल रहा है। 7th Pay Commission

केंद्र सरकार ने जुलाई 2021 में केंद्र सरकार के कर्मचारियों और पेंशनभोगियों के लिए DA और DR को 17 प्रतिशत से बढ़ाकर 28 प्रतिशत कर दिया था। फिर अक्टूबर 2021 में केंद्र सरकार के कर्मचारियों ने महंगाई भत्ते में 3 प्रतिशत की बढ़ोतरी देखी। इसके बाद केंद्र सरकार के कर्मचारियों के लिए डीए बढ़कर 31 प्रतिशत हो गया जो जुलाई 2021 से प्रभावी था। अब जनवरी 2022 से वेतनभोगियों को डीए और डीआर का भुगतान 34 प्रतिशत की दर से किया जा रहा है। 7th Pay Commission

 

18 Month DA Arrears

केंद्रीय कर्मचारियों (Central Employees) का 18 महीने का DA एरियर (18 months DA arrears) बकाया है जिसकों लेकर कई सारी जानकारी मिल गई है। जानकारी के मुताबिक सरकार केंद्रीय कर्मचारियों के साल 2020 से रुके हुए DA arrears को लेकर जल्द फैसला लेने जा रही है। 7th Pay Commission

18 माह पुराने महंगाई भत्ते (18-month-old Dearness Allowance DA arrears) के बकाया भुगतान को लेकर रिपोर्ट फिर सामने आई है। हालिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, जनवरी 2020 से जून 2021 तक 18 महीने के डीए एरियर भुगतान (DA arrears payment ) की समस्या का जल्द समाधान किया जा सकता है। केंद्र सरकार के कर्मचारी एक बार में 2 लाख रुपये बकाया एरियर ( pending arrears) प्राप्त करने की उम्मीद न छोड़ें। DA arrears की राशि कर्मचारियों के पे बैंड (employees’ pay band) और structure के हिसाब से तय होती है।7th Pay Commission

7th Pay Commission में DA DR में तीन बार हुआ इजाफा

आपको बता दें कि 1 जुलाई 2021 से DA पर प्रतिबन्ध हटाया गया है उसके बाद से DA और DR को सरकार की तरफ से 3 बार बढ़ाया गया है। केंद्र कर्मचारियों का महंगाई भत्ता 1 जुलाई 2021 से बढ़ने के बाद 28 फीसदी किया गया है। अक्टूबर 2021 में DA 3 फीसदी बढ़ाने पर 31 % कर दिया था। मार्च 2022 से महंगाई भत्ते में 3 % का इजाफा कर दिया है। अब DA 34 % हो चुका है।

7th Pay Commission7th Pay Commission में DA क्या है?

महंगाई भत्ता वह जीवन-यापन समायोजन भत्ता है जो सरकार सार्वजनिक क्षेत्र के कर्मचारियों के साथ-साथ पेंशनभोगियों को भी देती है। 7th central Pay Commission के तहत सरकार महंगाई भत्ते को साल में दो बार जनवरी और जुलाई में संशोधित करती है।

नवीनतम वृद्धि के साथ, DA और DR अब 34 प्रतिशत हो गए हैं। DA hike 1 करोड़ से अधिक सरकारी कर्मचारियों और पेंशनभोगियों के लिए एक राहत के रूप में आएगी, ऐसे समय में जब पेट्रोल और डीजल की कीमतों में लगातार वृद्धि देखी जा रही है। डीए और डीआर दोनों के कारण राजकोष पर संयुक्त प्रभाव प्रति वर्ष 9,544.50 करोड़ रुपये होगा। इससे लगभग 47.68 लाख केंद्र सरकार के कर्मचारियों और 68.62 लाख पेंशनभोगियों को फायदा होगा। 7th central Pay Commission

Dearness Allowance calculation/ 7th pay commission da calculation

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार DA की अगली किस्त का भुगतान अगस्त में होने की संभावना है। पॉलिसी मैटर की वजह से इसमें कुछ देरी भी हो सकती है लेकिन, उससे पहले हम यह अंदाजा लगा सकते हैं कि DA calculate कैसे होगा और इसे कैसे निर्धारित किया जाएग। महंगाई भत्ता अगर 4 % बढ़ता है तो इसे बेसिक सैलरी (Basic Salary) पर कैलकुलेट कर सकते हैं. उदहारण के तौर पे अगर किसी की सैलरी 20,000 रुपए है तो 4 % के हिसाब से महीने में उसके 800 रुपए बढ़ेंगे .7th central Pay Commission

किस फॉर्मूले से तय होगी सैलरी?

आपको बता दें की Dearness allowance Calculate करने के लिए एक फॉर्मूला है. केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ये फॉर्मूला है, [(पिछले 12 महीने के ऑल इंडिया कंज्यूमर प्राइस इंडेक्स (AICPI) का औसत – 115.76)/115.76]×100. अब अगर PSU में काम करने वाले लोगों के महंगाई भत्ते की बात की जाए तो इसके कैलकुलेशन का तरीका यह है- महंगाई भत्ता प्रतिशत= (बीते 3 महीनों के उपभोक्ता मूल्य सूचकांक का औसत (बेस ईयर 2001=100)-126.33))x1007th central Pay Commission

DA Calculation कैसे होता है जानें

7th pay commission के मुताबिक, Grade 1 वालों की सैलरी में बंपर इजाफा होगा. अगर किसी की बेसिक सैलरी 31,550 रुपए है. तो 7th central Pay Commission

  • Basic Salary – 31550 रुपए
  • अनुमान DA- 38%- 11,989 रुपए प्रति महीना
  • मौजूदा महंगाई भत्ता – 34%- 10,727 रुपए प्रति महीना
  • 4% महंगाई भत्ता बढ़ने पर- 1262 रुपए (हर महीने) ज्यादा आएंगे
  • सालाना महंगाई भत्ते का भुगतान- 4 फीसदी बढ़ोतरी के बाद 15,144 रुपए (38% DA पर) 7th central Pay Commission