Pension Guidelines: EPFO ने जारी की गाइडलाइन... EPS से ज्यादा पेंशन पाने के लिए ऐसे करें आवेदन... देखें पूरी प्रक्रिया....

EPFO EPS Guidelines, Employees Pension Scheme, EPS Guidelines

Pension Guidelines: EPFO ने जारी की गाइडलाइन... EPS से ज्यादा पेंशन पाने के लिए ऐसे करें आवेदन... देखें पूरी प्रक्रिया....
Pension Guidelines: EPFO ने जारी की गाइडलाइन... EPS से ज्यादा पेंशन पाने के लिए ऐसे करें आवेदन... देखें पूरी प्रक्रिया....

EPFO EPS Guidelines, Employees Pension Scheme

EPS Guidelines: ऐसे कर्मचारी जो ईपीएस स्कीम के तहत ज्यादा पेंशन पाने के हकदार थे लेकिन उन्होंने आवेदन नहीं किया था अब ज्यादा पेंशन पाने के लिए आवेदन कर सकेंगे. ईपीओफओ ने गाइडलाइंस जारी किया है। कर्मचारी भविष्य निधि संगठन ने कर्मचारी पेंशन योजना के तहत अधिक पेंशन के लिए आवेदन करने की प्रक्रिया की शुरुआत कर दी है। 2014 के संशोधन के अनुसार विकल्प का प्रयोग करने वाले कमचारियों को ही इसका लाभ दिया जाएगा। 

सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद ईपीएस स्कीम से ज्यादा पेंशन पाने के हकदार लोगों के लिए ईपीएफओ ने गाइडलाइंस जारी कर दिया है। 3 मार्च 2023 तक ज्यादा पेंशन पाने के लिए आवेदन किया जा सकता है। केवल वे कर्मचारी योग्य हैं, जिन्होंने कर्मचारी भविष्य निधि योजना के तहत अनिवार्य रूप से उच्च वेतन में योगदान दिया है और रिटायरमेंट से पहले उच्च पेंशन के लिए ऑप्शन चुना था। वहीं किसी भी विकल्प का प्रयोग किए बिना 1 सितंबर, 2014 से पहले रिटायरमेंट हुए कर्मचारी भी इसकी सदस्यता से बाहर हो चुके हैं। 

22 अगस्त 2014 के ईपीएस संशोधन ने पेंशन योग्य वेतन सीमा को 6,500 रुपये प्रति माह से बढ़ाकर 15,000 रुपये महीने कर दिया गया था। साथ ही कर्मचारियों और उनके एम्पलॉयर को ईपीएस में उनके वास्तविक वेतन का 8.33 फीसदी योगदान करने की अनुमति दी थी। नवंबर, 2022 में उच्चतम न्यायालय ने कर्मचारी पेंशन (संशोधन) योजना, 2014 को बरकरार रखा था। ईपीएफओ ने फील्ड कार्यालयों द्वारा ज्वाइंट ऑप्शन फॉर्म से निपटने के बारे में जानकारी दी है। 

ईपीएफओ ने कहा कि एक सुविधा दी जाएगी, जिसके लिए जल्द ही यूनिक रिसोर्स लोकेशन बताया जाएगा। इसके मिलने के बाद रिजनल पीएफ कमिश्वर व्यापक सार्वजनिक सूचना के लिए नोटिस बोर्ड और बैनर के जरिये जानकारी देंगे। प्रत्येक आवेदन को पंजीकृत किया जाएगा, डिजिटल रूप से लॉग इन किया जाएगा और आवेदक को रसीद संख्या दी जाएगी। संबंधित क्षेत्रीय भविष्य निधि कार्यालय के प्रभारी अधिकारी उच्च वेतन पर संयुक्त विकल्प के प्रत्येक मामले की जांच करेंगे। 

इसके बाद आवेदक को ई-मेल/डाक के जरिये और बाद में एसएमएस के जरिये फैसले की जानकारी दी जाएगी। इससे पहले ईपीएफओ ने 29 दिसंबर को सुप्रीम कोर्ट के निर्देश का पालन करने के लिए यह सर्कुलर जारी किया था। इस सर्कुलर में किन कर्मचारियों को उच्च पेंशन मिलेगा और इसके लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे कर सकते हैं, इसके बारे में जानकारी दी गई है।