नए वेतनमान का ऐलान : कर्मचारियों के लिए Good News, नए वेतनमान की घोषणा,3 किस्तों में होगा एरियर का भुगतान…
नए वेतनमान का ऐलान : कर्मचारियों के लिए Good News, नए वेतनमान की घोषणा,3 किस्तों में होगा एरियर का भुगतान…




Employees New Pay Commission
Employees New Pay Commission : कर्मचारियों के लिए अच्छी खबर है। दरअसल उनके वेतन में वृद्धि कर दी गई है। नए वेतनमान जारी किए जाने के साथ ही उन्हें 2016 से इसका लाभ दिया जाएगा। राज्यपाल की मंजूरी के बाद इसे प्रभावी किया जा रहा। वहीं एरियर की राशि 3 किस्तों में भुगतान की जाएगी।
पंजाब सरकार द्वारा राज्य में कार्यरत सिविल जुडिशल कर्मचारी अधिकारियों को वेतन वृद्धि का लाभ दिया गया है। उनके लिए नए वेतनमान की घोषणा की गई है। दरअसल सरकार की सिफारिश पर राज्यपाल बनवारीलाल पुरोहित द्वारा संशोधन को मंजूरी दी गई है। इसे 1 जनवरी 2016 से प्रभावी किया जा रहा है।(Employees New Pay Commission )
नए संशोधित नए वेतनमान से सिविल जज जूनियर डिवीजन सिविल जज सीनियर डिवीजन सहित जिला जज को बड़ा लाभ मिलेगा। गृह विभाग द्वारा इस संबंध में नोटिफिकेशन जारी किया गया है। वहीं एक जनवरी 2016 से प्रभावी होने की वजह से एरियर की राशि तीन किस्तों में अधिकारी कर्मचारियों को भुगतान की जाएगी।
तीन किस्तों में एरियर का भुगतान
जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक नए वेतनमान के तहत कर्मचारी अधिकारियों को एरियर की 25 फीसद राशि पहली किस्त के रूप में भुगतान की जाएगी। किस्त की राशि को 31 मार्च 2023 को जारी किया जाना है। वही 25 फीसद की दूसरी किस्त 30 अप्रैल को जारी की जानी है जबकि बाकी 50 फीसद की तीसरी किस्त 30 जून को अधिकारी कर्मचारियों को एरियर के रूप में दी जाएगी।(Employees New Pay Commission )
बढ़ेगा वेतन
वही नए वेतनमान लागू होने के बाद अब अधिकारियों के वेतनमान में बंपर वृद्धि देखने को मिलेगी। सिविल जज जूनियर डिवीजन के लिए वेतनमान 27700 से 44700 तक निर्धारित है, अब उनके वेतन बढ़कर 77840 रुपए होंगे जबकि सिविल जज जूनियर डिविजन तृतीया श्रेणी एसीपी के नए वेतन 92960 रुपए होंगे। सिविल जज जूनियर डिवीजन द्वितीय श्रेणी के एसीपी सिविल जज एंट्री लेवल के लिए नए वेतन 111000 रुपए होंगे। सिविल जज सीनियर डिवीजन प्रथम श्रेणी एसीपी का नया वेतन 122007 रुपए होंगे।(Employees New Pay Commission )