UPSC क्लियर करने की खुशी में शख्स ने बांट दी मिठाई.... सच पता चला तो अस्पताल में करना पड़ा भर्ती.... आ गया हार्ट अटैक.... फिर जो हुआ.... जानिए कौन हैं ये.....

UPSC Exam Trending News Uttam Bhardwaj News: बुलंदशहर के निवासी उत्तम भारद्वाज को एक गलती की वजह से अस्पताल में भर्ती होना पड़ा। उत्तम भारद्वाज ने बिना अपना रोल नंबर और अपना पिता का नाम देखे ही पूरे गांव में और मीडिया में हल्ला बोल दिया कि वह IAS बन चुके हैं। उत्तम भारद्वाज ने पूरे परिवार के साथ मीडिया को बता दिया कि वो 121 वीं रैंक प्राप्त कर आईएएस बन गए हैं। इस बात को सुनकर उत्तम भारद्वाज का पूरा परिवार बिल्कुल झूम उठता है। परिवार पूरी कॉलोनी में मिठाई भी बंटवा देते हैं। (UPSC Exam Trending News, Uttam Bhardwaj News)

UPSC क्लियर करने की खुशी में शख्स ने बांट दी मिठाई.... सच पता चला तो अस्पताल में करना पड़ा भर्ती.... आ गया हार्ट अटैक.... फिर जो हुआ.... जानिए कौन हैं ये.....
UPSC क्लियर करने की खुशी में शख्स ने बांट दी मिठाई.... सच पता चला तो अस्पताल में करना पड़ा भर्ती.... आ गया हार्ट अटैक.... फिर जो हुआ.... जानिए कौन हैं ये.....

UPSC Exam Trending News

 

Uttam Bhardwaj News: बुलंदशहर के निवासी उत्तम भारद्वाज को एक गलती की वजह से अस्पताल में भर्ती होना पड़ा। उत्तम भारद्वाज ने बिना अपना रोल नंबर और अपना पिता का नाम देखे ही पूरे गांव में और मीडिया में हल्ला बोल दिया कि वह IAS बन चुके हैं। उत्तम भारद्वाज ने पूरे परिवार के साथ मीडिया को बता दिया कि वो 121 वीं रैंक प्राप्त कर आईएएस बन गए हैं। इस बात को सुनकर उत्तम भारद्वाज का पूरा परिवार बिल्कुल झूम उठता है। परिवार पूरी कॉलोनी में मिठाई भी बंटवा देते हैं। (UPSC Exam Trending News, Uttam Bhardwaj News)

 

साथ ही साथ रिश्तेदारी में भी यह खबर दे देते हैं। इस बात का खुलासा 24 घंटे तक बिल्कुल भी नहीं होता है और पूरा परिवार खुशी में खोया रहता है। लेकिन 24 घंटे के बाद में जब यह सच सबके सामने आता है तो सबके छक्के उड़ जाते हैं क्योंकि यह UPSC का एग्जाम बुलंदशहर के उत्तम भारद्वाज ने नहीं बल्कि हरियाणा में मौजूद सोनीपत की रहने वाली छात्रा उत्तम भारद्वाज ने पास किया है। उत्तम को हार्ट अटैक आ गया। इसलिए उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उत्तम भारद्वाज (Uttam Bhardwaj) मूल रूप से बुलंदशहर जिले के देवीपुरा के निवासी है। (UPSC Exam Trending News, Uttam Bhardwaj News)

 

 

लेकिन इस समय दिल्ली में विदेश मंत्रालय में असिस्टेंट सेक्शन ऑफिसर पद पर मौजूद है। आपको बता दें कि उत्तम का यह यूपीएससी का एग्जाम पहला ही था। लेकिन अफसोस उनका पूरी तरह से दिल टूट चुका है। आपको बता दें कि यह पूरा कंफ्यूजन एक रोल नंबर की वजह से हो गया था। बुलंदशहर के निवासी उत्तम भारद्वाज ने अपना रोल नंबर का आखिरी नंबर नहीं देखा और हरियाणा के सोनीपत जिले में रहने वाली उत्तम भारद्वाज का रोल नंबर वहां पर डाल दिया और उन्हें लगा कि वह इस परीक्षा में सफल हो गए हैं। लेकिन ऐसा नहीं था। (UPSC Exam Trending News, Uttam Bhardwaj News)

 

 

उत्तम भारद्वाज मूल रूप से बुलंदशहर जिले के देवीपुरा प्रथम के रहने वाले है। उत्तम के पिता नवीन कुमार शर्मा विद्युत विभाग में अधिशासी अभियंता हैं और उनकी तैनाती इस समय मुरादाबाद में है। वर्तमान में उत्तम भारद्वाज अपने परिवार के साथ मुरादाबाद के मझोला थाना क्षेत्र के बिजली घर कालोनी में रहते हैं। उत्तम के परिजनों ने पूरे इलाके में मिठाई भी बांट दी और सभी रिश्तेदारों को बेटे के आईएएस बनने की खुशखबरी भी दे दी। जैसे ही यह बात फैली तो उत्तम भारद्वाज को बधाई देने वालों का तांता लग गया। (UPSC Exam Trending News, Uttam Bhardwaj News)