7th Pay Commission: DA Hike पर बड़ा अपडेट!.... लाखों कर्मचारियों और पेंशनरों के लिए खुशखबरी.... चार फीसदी बढ़ेगा महंगाई भत्ता!.... जानिए कब बढ़ने वाली है सैलरी.....

7th Pay Commission DA Hike, Dearness Allowance Increase, 49 Lakh Central Government Employees And 63 Lakh Pensioners New Delhi: केंद्र सरकार (Central government) जल्द डीए/डीआर में बढ़ोतरी (Increase in DA/DR) कर सकती है. जुलाई माह में डीए बढ़ाए जाने की घोषणा हो सकती है. केंद्र सरकार के 49 लाख कर्मियों और 63 लाख पेंशनरों (49 lakh central government employees and 63 lakh pensioners) के लिए अच्छी खबर है. सरकारी कर्मियों के डीए में कम से कम चार फीसदी की बढ़ोतरी हो सकती है. (7th Pay Commission DA Hike, Dearness Allowance Increase, 49 Lakh Central Government Employees And 63 Lakh Pensioners)

7th Pay Commission:  DA Hike पर बड़ा अपडेट!.... लाखों कर्मचारियों और पेंशनरों के लिए खुशखबरी.... चार फीसदी बढ़ेगा महंगाई भत्ता!.... जानिए कब बढ़ने वाली है सैलरी.....
7th Pay Commission: DA Hike पर बड़ा अपडेट!.... लाखों कर्मचारियों और पेंशनरों के लिए खुशखबरी.... चार फीसदी बढ़ेगा महंगाई भत्ता!.... जानिए कब बढ़ने वाली है सैलरी.....

7th Pay Commission DA Hike, Dearness Allowance Increase, 49 Lakh Central Government Employees And 63 Lakh Pensioners

 

New Delhi: केंद्र सरकार (Central government) जल्द डीए/डीआर में बढ़ोतरी (Increase in DA/DR) कर सकती है. जुलाई माह में डीए बढ़ाए जाने की घोषणा हो सकती है. केंद्र सरकार के 49 लाख कर्मियों और 63 लाख पेंशनरों (49 lakh central government employees and 63 lakh pensioners) के लिए अच्छी खबर है. सरकारी कर्मियों के डीए में कम से कम चार फीसदी की बढ़ोतरी हो सकती है. (7th Pay Commission DA Hike, Dearness Allowance Increase, 49 Lakh Central Government Employees And 63 Lakh Pensioners)

 

यदि किसी कर्मचारी की बेसिक सेलरी 18 हजार रुपये है तो उसका वेतन 720 रुपये प्रतिमाह बढ़ जाएगा. एक लाख रुपये की बेसिक सेलरी वाले व्यक्ति के मासिक वेतन में 4000 रुपये की वृद्धि होगी. जुलाई माह से सरकारी कर्मियों और पेंशनरों की सेलरी में इजाफा हो जाएगा. केंद्रीय कर्मचारियों को अभी 34 फीसदी दर से महंगाई भत्ता मिल रहा है. पहली जुलाई 2022 से महंगाई भत्ते में अगर चार फीसदी का इजाफा होता है, तो यह दर 38 फीसदी पर पहुंच जाएगी. (7th Pay Commission DA Hike, Dearness Allowance Increase, 49 Lakh Central Government Employees And 63 Lakh Pensioners)

 

किसी कर्मी का मूल वेतन 18 हजार रुपये है तो डीए की 38 फीसदी दर के हिसाब से उसके वेतन में 720 रुपये बढ़ जाएंगे. कर्मचारी का मूल वेतन 25 हजार रुपये है तो उस पर प्रतिमाह 1000 रुपये बढ़ेंगे. 35 हजार रुपये मूल वेतन लेने वाले कर्मियों को प्रतिमाह 1400 रुपये ज्यादा मिलेंगे. 45 हजार रुपये बेसिक सेलरी पर 1800 रुपये बढ़ेंगे. 52 हजार रुपये बेसिक सेलरी पर 2080 रुपये, 70 हजार रुपये बेसिक सेलरी पर 2800 रुपये, 85,500 रुपये बेसिक सेलरी पर 3420 रुपये और एक लाख रुपये बेसिक सेलरी वाले कर्मियों के खाते में हर माह 4000 रुपये ज्यादा आएंगे. (7th Pay Commission DA Hike, Dearness Allowance Increase, 49 Lakh Central Government Employees And 63 Lakh Pensioners)

 

 इंडेक्स तो महंगाई के हिसाब से कम या ज्यादा होता है. जनवरी में 125.1 इंडेक्स बढ़ा था. फरवरी में 125.0, मार्च में 126.0 और अप्रैल में 127.7 इंडेक्स ने उछाल लिया है. अप्रैल 2022 के लिए एआईसीपीआई इंडेक्स के नंबर में 1.7 अंकों का बड़ा उछाल दर्ज किया गया है. अभी मई की रिपोर्ट नहीं आई है. जून में भी इंडेक्स उछाल ले सकता है. अगर 127.7 की दर को ही आगामी दो माह का आधार मानें तो भी डीए में चार फीसदी की वृद्धि हो जाएगी. ऐसे में डीए, 38 फीसदी की दर से बढ़ेगा. (7th Pay Commission DA Hike, Dearness Allowance Increase, 49 Lakh Central Government Employees And 63 Lakh Pensioners)